Shakib Al Hasan: शाकिब अल हसन को लगा बड़ा झटका, दूसरे ट्रायल में भी हुए फेल, जानिए क्या है पूरा मामला
Shakib Al Hasan Fail Second Bowling Action Test: बांग्लादेश के सीनियर खिलाड़ी शाकिब अल हसन को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। वे गेंदबाजी टेस्ट के दूसरे राउंड में भी फेल हो गए हैं। शाकिब के गेंदबाजी एक्शन पर नई जांच पिछले महीने चेन्नई के रामचंद्र खेल विज्ञान केंद्र में हुई थी।
शाकिब अल हसन। (Source: ICC/X)
Shakib Al Hasan Fail Second Bowling Action Test: उच्च स्तरीय घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित शाकिब अल हसन गेंदबाजी एक्शन के दूसरे परीक्षण में भी विफल साबित हुए हैं। शाकिब के गेंदबाजी एक्शन पर नई जांच पिछले महीने चेन्नई के रामचंद्र खेल विज्ञान केंद्र में हुई थी।
बीसीबी ने शनिवार को अपने एक बयान में कहा, "लॉफबॉरो यूनिवर्सिटी द्वारा शाकिब पर लगाया निलंबन जारी रहेगा। निलंबन की समाप्ति के लिए एक सफल जांच की ज़रूरत है। शाकिब गेंदबाज़ी करने के योग्य नहीं हैं लेकिन वह एक बल्लेबाज़ के रूप में सभी प्रारूप खेल सकते हैं।"
इंग्लैंड में सितंबर में काउंटी मैच के दौरान शाकिब के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाया गया था जिसके बाद पिछले साल दिसंबर में शाकिब को यूके की लॉफ़बॉरो यूनिवर्सिटी द्वारा गेंदबाजी एक्शन की जांच में विफल पाया गया था। अवैध गेंदबाजी एक्शन से जुड़े एआईसीसी के नियमों का पालन करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने शाकिब को निलंबित कर दिया।
शाकिब का यह जारी निलंबन चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए बांग्लादेश के दल को भी प्रभावित कर सकता है क्योंकि 3 जनवरी को ही बीसीबी के अध्यक्ष फ़ारूक़ अहमद ने शाकिब की टीम में वापसी की इच्छा जाहिर की थी। वहीं ऐसी भी ख़बरें सामने आई थीं कि बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो भी शाकिब को वनडे दल में शामिल किए जाने के पक्ष में हैं। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा में उनका नाम नहीं था।
भारत के खिलाफ सितंबर-अक्तूबर 2024 में दो टेस्ट खेलने के बाद से ही शाकिब ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। इसके बाद वह बांग्लादेश में छात्र आंदोलन के चलते स्वदेश वापस नहीं जा पाए थे। शाकिब ने अपना पिछला वनडे 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में खेला था।
(आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited