IND vs BAN: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान, दिग्गज की वापसी

Bangladesh squad for T20 Series against India: भारत के खिलाफ खेली जाने वाले टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम रविवार (29 सितंबर 2024) को घोषित कर दी है। इस टीम में कई दिग्गज और युवा खिलाड़ियों की लंबे समय बाद एक बार फिर से वापसी कर दी गई है।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम (फोटो- ICC)

Bangladesh squad for T20 Series against India: भारत के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज को 14 महीने बाद बांग्लादेश की टी20आई टीम में वापस बुलाया गया है। 26 वर्षीय मिराज टी20 विश्व कप 2024 में नहीं खेल पाए थे, उन्होंने आखिरी बार जुलाई 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में खेला था। वह एक मजबूत स्पिन-अटैक में शामिल हो गए हैं, जिसमें महेदी हसन, रकीबुल हसन और युवा सनसनी रिशाद हुसैन भी शामिल हैं।

बाएं हाथ के स्पिनर रकीबुल हसन और बाएं हाथ के बल्लेबाज परवेज हुसैन इमोन को भी वापस बुलाया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों ने भी विश्व कप में नहीं खेला था। दिसंबर 2020 में, इमोन ने बंगबंधु टी20 कप में 42 गेंदों में शतक बनाया था, लेकिन अब तक उन्होंने केवल तीन टी20 मैच ही खेले हैं।

रकीबुल युवा खिलाड़ी

दूसरी ओर, रकीबुल 2020 में दक्षिण अफ्रीकी धरती पर विश्व कप में बांग्लादेश की विजयी अंडर-19 टीम का हिस्सा थे। 2022 में जूनियर टीम का नेतृत्व करने वाले इस युवा खिलाड़ी ने पिछले साल एशियाई खेलों में मलेशिया के खिलाफ अपने पदार्पण के बाद से तीन टी20 मैच खेले हैं।

End Of Feed