Bangladesh Star: बांग्लादेश के इस घातक गेंदबाज के गेंदबाजी एक्शन की होगी जांच, जानिए क्या है पूरा मामला

Shakib Al Hasan Suspect Bowling Action: बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन की परेशानी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इंग्लैंड बोर्ड ने शाकिब अल हसन से अपने गेंदबाजी एक्शन की जांच करवाने के लिए कहा है। शाकिब इन दिनों काउंटी चैंपियनशिप में सरे टीम की ओर खेल रहे हैं।

शाकिब अल हसन। (फोटो- ICC Twitter)

Shakib Al Hasan Suspect Bowling Action: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शाकिब अल हसन से अपने गेंदबाज़ी एक्शन की जांच करवाने के लिए कहा है। काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए खेलने के दौरान अंपायर्स द्वारा शाकिब के गेंदबाज़ी एक्शन को लेकर दी गई रिपोर्ट के बाद ईसीबी ने शाकिब से ऐसा करने के लिए कहा है।

सितंबर में टॉन्टन में समरसेट के खिलाफ खिताबी मु्काबले में 37 वर्षीय शाकिब ने नौ विकेट चटकाए थे। 2010-11 के बाद शाकिब पहली बार काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे थे। इंग्लैंड के आठ खिलाड़ियों के राष्ट्रीय ड्यूटी पर होने के चलते, विल जैक्स और डैन लॉरेंस जैसे दो प्रमुख स्पिनरों की अनुपस्थिति में शाकिब ने सरे के साथ कम समय का करार किया था।

हालांकि शाकिब समरसेट को 111 रनों से जीत हासिल करने से नहीं रोक सके और सरे लगातार अपना तीसरा चैंपियनशिप खिताब जीतने में सफल नहीं हो पाया। उस मैच में शाकिब ने 63 ओवर से अधिक की गेंदबाजी की थी लेकिन एक बार भी उनकी गेंदबाज़ी के दौरान थ्रो करने का हवाला देकर किसी गेंद को नो बॉल करार नहीं दिया गया था। अब यह बात निकलकर सामने आई है कि ऑनफील्ड अंपायर्स ने उनके गेंदबाज़ी एक्शन को संदिग्ध पाया था।

End Of Feed