Tamim Iqbal Retirement: बांग्लादेश के धाकड़ सलामी बल्लेबाज ने दूसरी बार किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी और टीम के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इससे पहले उन्होंने जुलाई 2023 में संन्यास का ऐलान करने के 24 घंटे बाद अपना फैसला बदल दिया था।
तमीम इकबाल
ढाका: बांग्लादेश क्रिकेट इतिहास के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से शुक्रवार को संन्यास का ऐलान कर दिया। तमीम इकबाल ने करियर में दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है। इससे पहले जुलाई 2023 में शाकिब अल हसन के साथ विवाद के बाद अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संन्यास का ऐलान कर दिया था लेकिन बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात और उनके हस्तक्षेप के बाद 24 घंटे के भीतर उन्होंने अपना फैसला बदल दिया था।
शुक्रवार को सुनाया चयनकर्ताओं को अपना फैसला
तमीम ने बुधवार को सिलहट में बांग्लादेश के चयनकर्ताओं को अपने फैसले की जानकारी दी। गाजी अशरफ हुसैन की अगुआई वाली चयन समिति ने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश टीम में वापसी करने का अनुरोध किया था। ऐसे में तमीम ने उनसे कहा था कि वह संन्यास के अपने फैसले पर कायम रहेंगे। ऐसे में टीम के मौजूदा कप्तान नजमुल हुसैन शांतो सहित कुछ बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने उनसे फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया था, ऐसे में उन्होंने एक दिन का समय लिया और आधिकारिक तौर पर संन्यास का ऐलान कर दिया।
कप्तान शांतो ने किया था टीम में वापसी करने का अनुरोध
बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा अंतरारष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज ने कहा, मैं लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हूं। यह दूरी बनी रहेगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मेरा अध्याय खत्म हो चुका है। मैं इस बारे में लंबे समय से सोच रहा था। अब जब चैंपियंस ट्रॉफी जैसा बड़ा आयोजन होने वाला है, तो मैं किसी के ध्यान का केंद्र नहीं बनना चाहता, जिससे टीम का ध्यान भटक सकता है। बेशक, मैं पहले भी ऐसा नहीं चाहता था। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने ईमानदारी पूर्वक मुझसे टीम में वापस आने के लिए कहा, इस बारे में चयन समिति के साथ भी चर्चा हुई। मैं उनका आभारी हूं कि उन्होंने मुझे टीम में शामिल करने पर विचार किया। हालांकि, मैंने अपने दिल की बात सुनी है।'
एक साल पहले हट गया था टीम से, संन्यास का फैसला करने में लगा वक्त
उन्होंने आगे लिखा, 'मैंने काफी समय पहले बीसीबी के केंद्रीय अनुबंध से हटा गया था, क्योंकि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी नहीं करना चाहता था। कई लोगों ने मुझसे कहा कि मैंने इस मामले को लटका कर रखा है। कोई ऐसे क्रिकेटर के बारे में क्यों चर्चा करेगा जो अब बीसीबी की अनुबंधित सूची में नहीं है? मैंने तकरीबन एक साल पहले स्वेच्छा से टीम से बाहर गया था। इसके बाद भी अनावश्यक चर्चा होती रही है। संन्यास लेना या खेलना जारी रखना एक क्रिकेटर या किसी भी पेशेवर खिलाड़ी का अधिकार है। मैंने खुद को समय दिया और अब मुझे लगता है कि वक्त आ गया है।'
ऐसा रहा तमीम इकबाल का करियर
साल 2007 में जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की तमीम ने शुरुआत की थी। 18 साल लंबे करियर में 35 वर्षीय तमीम इकबाल ने बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट, 243 वनडे और 78 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले। इस दौरान उन्होंनें तीनों फॉर्मेट में क्रमश: 5134, 8357 और 1758 रन बनाए। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने का कारनाम किया। उनके नाम टेस्ट में 10, वनडे में 14 और अंतरराष्ट्रीय टी20 में एक शतक सहित कुल 25 शतक दर्ज हैं। बांग्लादेश क्रिकेट इतिहास के वो सबसे सफल बल्लेबाज हैं। बांग्लादेश क्रिकेट को सफलता के शिखर पर पहुंचाने वाले खिलाड़ियों में उनका नाम सर्वोच्च स्तर पर है। वो बांग्लादेश के महानतम बल्लेबाज हमेशा बने रहेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
Wankhede Stadium: 50 साल का हुआ मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम, समारोह में शामिल होंगे दिग्गज खिलाड़ी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इंग्लैंड स्क्वाड, प्लेयर्स लिस्ट: Champions Trophy के लिए ऐसी है जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम
INDW vs IREW: पहले वनडे में भारत ने आयरलैंड को दी 6 विकेट से मात, प्रतिका और तेजल चमकीं
वानखेड़ें स्टेडियम की 50वीं सालगिराह होगी खास, रोहित-सचिन समेत कई दिग्गज रहेंगे साथ
IND W vs IRE W: स्मृति मंधाना ने तोड़ा मिताली राज का रिकॉर्ड, वनडे में रचा इतिहास
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited