Tamim Iqbal Retirement: बांग्लादेश के धाकड़ सलामी बल्लेबाज ने दूसरी बार किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी और टीम के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इससे पहले उन्होंने जुलाई 2023 में संन्यास का ऐलान करने के 24 घंटे बाद अपना फैसला बदल दिया था।

तमीम इकबाल

ढाका: बांग्लादेश क्रिकेट इतिहास के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से शुक्रवार को संन्यास का ऐलान कर दिया। तमीम इकबाल ने करियर में दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है। इससे पहले जुलाई 2023 में शाकिब अल हसन के साथ विवाद के बाद अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संन्यास का ऐलान कर दिया था लेकिन बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात और उनके हस्तक्षेप के बाद 24 घंटे के भीतर उन्होंने अपना फैसला बदल दिया था।

शुक्रवार को सुनाया चयनकर्ताओं को अपना फैसला

तमीम ने बुधवार को सिलहट में बांग्लादेश के चयनकर्ताओं को अपने फैसले की जानकारी दी। गाजी अशरफ हुसैन की अगुआई वाली चयन समिति ने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश टीम में वापसी करने का अनुरोध किया था। ऐसे में तमीम ने उनसे कहा था कि वह संन्यास के अपने फैसले पर कायम रहेंगे। ऐसे में टीम के मौजूदा कप्तान नजमुल हुसैन शांतो सहित कुछ बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने उनसे फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया था, ऐसे में उन्होंने एक दिन का समय लिया और आधिकारिक तौर पर संन्यास का ऐलान कर दिया।

End Of Feed