Bangladesh T20 World Cup Full Schedule, Squad, Date Time and Venue: बांग्लादेश का टी20 वर्ल्ड कप पूरा शेड्यूल, टीम, तारीख, समय और वेन्यू

Bangladesh T20 World Cup Full Schedule, Date Time and Venue: बांग्लादेश की टीम को टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप डी में जगह मिली है जहां इसके साथ पूर्व टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड्स और नेपाल जैसी उभरती हुई टीम है।

bangladesh t20 world cup squad schedule and  venue.

बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप टीम (साभार-TNN)

मुख्य बातें
  • ग्रुप डी में बांग्लादेश की टीम
  • 7 जून को करेगी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज
  • पहले मुकाबले में श्रीलंका के साथ सामना

Bangladesh T20 World Cup Full Schedule, Date Time and Venue: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बांग्लादेश एक ऐसी टीम है जो ट्रॉफी तो नहीं जीत पाई है, लेकिन इसने लगभग हर सीजन में कुछ बड़े अपसेट किए हैं। इस बार इस टीम को ग्रुप डी में जगह मिली है जहां इसके साथ पूर्व टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड्स और नेपाल जैसी उभरती हुई टीम है। बांग्लादेश और श्रीलंका का राइवलरी तो दुनिया ने देखी ही है और इस बार बांग्लादेश की टीम अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत भी इसी टीम के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला 7 जून को डलास में खेला जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की समस्या

इंजरी और फॉर्म से जूझ रहे बांग्लादेशी खिलाड़ी के कारण यह टीम टी20 विश्व कप में अपने मजबूत प्लेइंग इलेवन की समस्याय से गुजर रही है। अनुभवी सलामी बल्लेबाज लिटन दास पिछले कुछ समय से फॉर्म से बाहर हैं और इस साल छह मैचों में उनका औसत 13.16 का रहा है। हालांकि टीम के साथी तौहीद हृदोय को भरोसा है कि दास टूर्नामेंट में जोरदार वापसी करेंगे। एक और चिंता का विषय उप कप्तान तस्कीन अहमद की इंजरी है। 7 जून को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले उनकी फिटनेस पर नजर रखी जाएगी, क्योंकि जिम्बाब्वे के खिलाफ हालिया सीरीज के अंतिम मैच में उन्हें साइड स्ट्रेन का सामना करना पड़ा था।

बांग्लादेशी टीम के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है। खासतौर से इस टीम में शाकिब अल हसन जैसे खिलाड़ी हैं जो पहले एडिशन से लगातार अब तक टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा बांग्लादेश के पूर्व कप्तान महमूदुल्लाह जैसे खिलाड़ी भी इस टीम में हैं जो नजमुल हुसैन शंतो को मदद पहुंचा सकते हैं। शंतो कप्तान के रूप में अपना पहला आईसीसी टूर्नामेंट खेल रहे हैं।

बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड (Bangladesh T20 World Cup Squad)

नजमुल हुसैन शंतो (कप्तान), तस्कीन अहमद (उप कप्तान), लिटन दास, सौम्य सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमदुल्लाह रियाद, जेकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।

रिजर्व खिलाड़ी: अफीफ हुसैन, हसन महमूद

बांग्लादेश टीम का वर्ल्ड कप कार्यक्रम (Bangladesh T20 World Cup Fixtures )

7 जून: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, डलास

10 जून: दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क

13 जून: बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड, सेंट विंसेंट

16 जून: बांग्लादेश बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited