T20 World Cup Team Bangladesh: टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, रिकॉर्ड 9वीं बार उतरेंगे शाकिब

T20 World Cup Team Bangladesh: 2 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान कर दिया गया। इस बार टीम नजमुल होसेन शंतो के नेतृत्व में उतरेगी।

बांग्लादेश वर्ल्ड कप टीम (साभार-BCB)

T20 World Cup Team Bangladesh: 2 जून से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिय़ा। इस बार टीम नजमुल होसेन शंतो (Najmul Hossain Shanto) के नेतृत्व में उतरेगी जबकि चोटिल खिलाड़ी तस्कीन अहमद को उप-कप्तान बनाया गया है। तस्कीन जिम्बाब्वे के खिलाफ 5वें टी20 मैच में चोटिल हो गए थे। हालांकि, इस सीरीज में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी और 8 विकेट चटकाए थे।

इसके अलावा बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन को भी मौका मिला है जो रिकॉर्ड 9वीं बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे। रोहित के अलावा वह दूसरे खिलाड़ी हैं जो साल 2007 से लगातार टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। बांग्लादेश की टीम को ग्रुप डी में जगह मिली है और वह अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान का आगाज 7 जून को करेगी। पहले मुकाबले में टीम चिर प्रतिद्वंदी श्रीलंका के खिलाफ है। इस ग्रुप में बांग्लादेश के अलावा साउथ अफ्रीका, नेपाल और नीदरलैंड्स की टीम है।

टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीम-

बांग्लादेश टीम: नजमुल होसेन शंतो (कप्तान), तस्कीन अहमद (उप-कप्तान), लिटन दास, सौम्य सरकार, तंजीद हसन, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जाकेर अली, तनवीर इस्लाम, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, तंज़ीम हसन।

End Of Feed