Aisa Cup 2023: एशिया कप के लिए बांग्लादेश टीम का हुआ ऐलान, इस धाकड़ बल्लेबाज की हुई वापसी

Aisa Cup 2023: एशिया कप की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश ने भी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में धाकड़ बल्लेबाज की वापसी हुई है। वहीं, संन्यास से वापसी करने वाले खिलाड़ी को एशिया कप की टीम में जगह नहीं दी गई है।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- ICC)

Aisa Cup 2023: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने शनिवार को एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन को पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया। तमीम इकबाल पीठ की चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गये है जिससे टीम का पारी की शुरुआत करने वाला एक स्थान खाली हो गया।

संबंधित खबरें

बीसीबी मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल अबेदीन ने कहा, ‘तंजिद पिछले कुछ वर्षों से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और हाल में एमर्जिंग एशिया कप में उसने शानदार खेल दिखाया।’ मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के बाद टीम से बाहर किये गये अनुभवी महमूदुल्लाह की फिटनेस शिविर में बुलाये जाने के बावजूद अनदेखी की गयी।

संबंधित खबरें

एशिया कप 30 अगस्त से शुरु होगा जिसमें बांग्लादेश को ग्रुप बी में रखा गया है जो 31 अगस्त को पहला मैच सह मेजबान श्रीलंका के खिलाफ कैंडी में खेलेगा। दूसरे मैच में तीन सितंबर को बांग्लादेश की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed