BAN vs ZIM T20 Match: जिम्बाब्वे के खिलाफ बचे दो मैच के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई एंट्री
BAN vs ZIM T20 Match: जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच चौथा टी20 मुकाबला 10 मई को खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बचे दो मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में धाकड़ खिलाड़ी की वापसी हुई है।
बांग्लादेश और जिम्बाब्वे टीम के खिलाड़ी। (फोटो- Bangladesh Cricket Twitter)
BAN vs ZIM T20 Match: बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 10 मई को खेला जाएगा। यह मुकाबला बांग्लादेश के होम ग्राउंड मीरपुर के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बचे दो मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में धाकड़ बल्लेबाज शाकिब अल हसन की वापसी हुई है। वे दस महीने बाद पहली बार बांग्लादेश की टी20 टीम में लौटे हैं और जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी दो मैच खेलेंगे। शाकिब ने आखिरी बार अफगानिस्तान के खिलाफ सिलहट में जुलाई 2023 में खेला था। आंख की समस्या और ऊंगली की चोट के कारण वह पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद से कम ही खेल रहे हैं। उनकी गैर मौजूदगी में नजमुल हुसैन शंटो कप्तान रहे हैं। शाकिब के अलावा तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान भी आखिरी दो मैचों के लिये टीम में लौटे हैं।
सीरीज पर बांग्लादेश का कब्जा
जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज पर बांग्लादेश ने कब्जा जमा लिया है। टीम ने सीरीज के पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे को 8 विकेट से मात दी थी और सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की थी। इसी तरह दूसरे मुकाबले में भी बांग्लादेश का शानदार प्रदर्शन जारी रहा है। टीम ने जिम्बाब्वे को 6 विकेट से और तीसरे मुकाबले में रोमांकच मुकाबले में 9 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया। अब बांग्लादेश की नजर सीरीज को क्लीन स्वीप करने पर है।
चौथे और पांचवें टी20 के लिए बांग्लादेश टीम
नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), लिट्टन कुमेर दास, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान। तंजीम हसन साकिब, सौम्या सरकार, तनवीर इस्लाम, शैफ उद्दीन।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN स्पोर्ट्स डेस्क author
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited