U19 World Cup 2024: भारत खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले बांग्लादेशी प्लेयर के खिलाफ हुई कड़ी कार्रवाई
आईसीसी ने भारत के खिलाफ अंडर-19 विश्व कप 2024 के मैच के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले बांग्लादेश के गेंदबाज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।
मारूफ मृधा(साभार ICC)
ब्लोमफोंटेन: बांग्लादेश के गेंदबाज मारूफ मृधा को बीते शनिवार को यहां भारत के खिलाफ अंडर-19 विश्व कप मैच के दौरान ‘अपमानजनक भाषा’ का इस्तेमाल करने के लिए मंगलवार को आईसीसी ने फटकार लगाई। मृधा को खिलाड़ियों और टीम के सहयोगी सदस्यों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। यह अंतरराष्ट्रीय मैच में ‘ऐसी भाषा, कार्यों या भावभंगिमा’ के उपयोग करने से संबंधित है जो अपमानजनक हैं या जो बल्लेबाज के आउट होने पर उसकी आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़का सकता है।
आईसीसी से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, 'इसके अलावा, मृधा के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमैरिट अंक जोड़ा गया है, जिसके लिए यह 24 महीने की अवधि में पहला अपराध है।'
यह घटना भारत की पारी के 44वें ओवर में घटी, जब बल्लेबाज को आउट करने के बाद मृधा ने आक्रामक तरीके से दो बार ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा किया।
मृधा ने इस अपराध को स्वीकार कर लिया। आईसीसी मैच रेफरी के अंतरराष्ट्रीय पैनल के शैद वाडवल्ला द्वारा प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया, जिससे इस मामले की औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी।
मृधा ने इस मैच में आठ ओवर में 43 रन देकर पांच विकेट लिये थे जिससे बांग्लादेश ने भारत को 50 ओवर में सात विकेट पर 251 रन पर रोका। भारत ने बांग्लादेश को 167 रन पर आउट कर 84 रन से बड़ी जीत दर्ज की। मैदानी अंपायर डोनोवन कोच और निगेल डुगुइड, तीसरे अंपायर अलाउद्दीन पालेकर और चौथे अंपायर लैंगटन रूसेरे ने मृधा पर आरोप लगाया था। ‘लेवल एक’ के उल्लंघनों में न्यूनतम जुर्माना आधिकारिक फटकार, अधिकतम जुर्माना खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत और एक या दो डिमैरिट अंक शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited