BAN vs AFG: सचिन-गावस्कर के अनलकी क्लब में शामिल हुए महमूदुल्लाह, शतक से रह गए 2 कदम दूर

Bangladesh vs Afghanistan 3rd ODI: बाग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज महमूदुल्लाह काफी अनलकी साबित हुए हैं। वे शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर 98 रनों पर ऑलआउट हो गए हैं और अपने शानदार शतक से केवल 2 रनों से चूक गए हैं।

महमदुल्लाह (फोटो- PTI)

Bangladesh vs Afghanistan 3rd ODI: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज महमूदुल्लाह ने सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 98 रन बनाए हालांकि 2 रन से चूक गए और शतक पूरा नहीं कर पाए। वे रन आउट हो गए।

महमुदुल्लाह गांगुली, तेंदुलकर और गावस्कर के साथ शारजाह में 90S में आउट होने वाले 16वें एशियाई बल्लेबाज़ बन गए। इस लिस्ट में मार्वन अटापट्टू, नवजोत सिंह सिद्धू, अरविंदा डी सिल्वा, मुदस्सर नज़र, मोहम्मद अज़हरुद्दीन, क्रिस श्रीकांत, आमिर सोहेल, असंका गुरुनसिंह, इंज़माम-उल-हक, रमीज़ राजा, सईद अनवर और शोएब मलिक भी शामिल हैं।

महमूदुल्लाह ने फ़ॉर्म में वापसी की

अफ़गानिस्तान के खिलाफ़ केवल दो और तीन रन बनाने के बाद महमूदुल्लाह का पहले दो वनडे में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। लेकिन सोमवार को शानदार पारी खेलकर उन्होंने अपनी किस्मत फिर से बदल दी।बांग्लादेश के 6.2 ओवर में 53 रन पर एक विकेट गंवाने के बाद 72 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। इसके बाद महमुदुल्लाह ने मेहदी हसन मिराज के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 145 रन की साझेदारी की। महमुदुल्लाह ने 63 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और दबाव अफगानिस्तान पर वापस ला दिया।

End Of Feed