BAN vs AFG, Asia Cup 2023: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को दी 89 रन से मात, सुपर-4 की संभावना बरकरार
BAN vs AFG Live Score Update: एशिया कप के ग्रुप बी के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 89 रन के अंतर से पटखनी देकर अपनी सुपर-4 राउंड में पहुंचने की संभावनाओं को बरकरार रखा है।
बांग्लादेश और अफगानिस्तान (साभार-ICC)
मुख्य बातें
- एशिया कप के ग्रुप बी का मुकाबला
- बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम आमने-सामने
- लाहौर के गद्दाफी में खेला जा रहा है मैच
यBAN vs AFG Highlights: एशिया कप के ग्रुप बी के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 89 रन के अंतर से पटखनी देकर अपनी सुपर-4 राउंड में पहुंचने की संभावनाओं को बरकरार रखा है। बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में मेहदी हसन मिराज और नजमुल हसन शंटो की शतकीय पारियों की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 334 रन का स्कोर खड़ा किया था। जीत के लिए मिले 335 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी और 44.3 ओवर में 245 रन पर ढेर हो गई। शतकवीर मेहदी हसन मिराज को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सस्ते में पवेलियन लौटे गुरबाज
जीत के लिए 335 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहला विकेट 1 के स्कोर पर ही अफगान टीम ने गंवा दिया। रहमानुल्लाह गुरबाज पवेलियन लौटने वाले पहले बल्लेबाज थे। इसके बाद इब्राहिम जादरान और रहमत शाह ने पारी को संभाला। दोनों ने टीम को 17.5 ओवर में 79 रन तक पहुंचाया। ऐसे में रहमत शाह को तास्किन अहमद ने बोल्ड करके साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद जादरान को कप्तान हश्मतउल्लाह शाहिदी का साथ मिला। दोनों ने मिलकर स्कोर को 131 रन तक पहुंचाया लेकिन 75 रन की पारी खेलने के बाद जादरान विकेट के पीछे शानदार अंदाज में हसन महमूद की गेंद पर लपके गए।
लगातार विकेट गंवाने से मिली हार
जादरान के आउट होने के बाद शाहीदी ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 193 के स्कोर पर शरीफुल इस्लाम की गेंद पर लपके गए। उनके आउट होते ही विकेटों की झड़ी लग गई और पूरी टीम 245 रन पर ढेर हो गई। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट तास्किन अहमद ने लिए। वहीं तीन विकेट शरीफुल इस्लाम के खाते में गए। एक विकेट हसन महमूद और एक मेहदी हसन मिराज को मिला। एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। राशिद खान हिट विकेट हो गए।
जीत के लिए अफगानिस्तान को दिया 335 का लक्ष्य
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 334 रन का स्कोर खड़ा किया था। सलामी बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने आए मेहदी हसन मिराज मे 112 रन की पारी खेली वहीं फॉर्म में चल रहे नजमुल हसन शंटो ने 104 रन बनाए। अफगानिस्तान के गेंदबाज लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में कमाल नहीं दिखा सके और बांग्लादेश की टीम टॉस जीतकर बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रहे। बांग्लादेश के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए। वहीं शतकवीर मेहदी हसन मिराज रिटायर्ड हर्ट हुए। वहीं अफगानिस्तान के गेंदबाज केवल दो विकेट हासिल कर सके।
टॉस जीतकर बांग्लादेश ने किया था बल्लेबाजी का फैसला
एशिया कप के ग्रुप बी के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश का सामना अफगानिस्तान की टीम से लाहौर के ऐतिहासिक गद्दाफी स्टेडियम में हो रहा है, जहां बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान की टीम के लिए यह पहला मुकाबला है वहीं बांग्लादेश की टीम श्रीलंका के खिलाफ हारकर यहां पहुंची है। सुपर फोर में पहुंचने के लिए बांग्लादेश को हर हाल में यह मैच जीतना होगा।
हेड टू हेड में बांग्लादेश का पलड़ा भारी
वनडे क्रिकेट की बात करें तो दोनों टीम अब तक 14 बार आपस में भिड़ चुकी है, जिसमें से 8 बार जीत बांग्लादेश को मिली है और 6 मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम जीती है। दोनों टीम पहली बार लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेल रही है।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन-मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन शन्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, शरीफुल इस्लाम, हसन महमूद
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन-रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान, फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN स्पोर्ट्स डेस्क author
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited