BAN vs IRE: करियर के पहले ही मैच में टकर ने जड़ा शतक, आयरलैंड का बांग्लादेश को करारा जवाब

Lorcan Tucker test century, BAN vs IRE Test Match: आयरलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज लोकरान टकर (108 रन) ने पदार्पण में शानदार शतक जड़ा जिससे आयरलैंड ने गुरूवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में वापसी की। तीसरे दिन सुबह आयरलैंड ने चार विकेट पर 27 रन से खेलना शुरू किया और पांचवां विकेट 51 रन पर गंवा दिया था।

Lorcan Tucker scores century against Bangladesh

लोरकन टकर का शतक (Cricket Ireland)

तस्वीर साभार : भाषा

BAN vs IRE TEST MATCH: लोकरान टकर (108 रन) ने पदार्पण में शानदार शतक जड़ा जिससे आयरलैंड ने गुरूवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में वापसी की। तीसरे दिन सुबह आयरलैंड ने चार विकेट पर 27 रन से खेलना शुरू किया और पांचवां विकेट 51 रन पर गंवा दिया था।

उस पर बांग्लादेश के मजबूत स्पिन आक्रमण के खिलाफ पारी से हार का खतरा मंडरा रहा था। पर टकर के शतक के साथ हैरी टेक्टर (56 रन) और एंडी मैकब्राइन (नाबाद 71 रन) के अर्धशतकों से आयरलैंड ने स्टंप तक आठ विकेट पर 286 रन बनाकर उम्मीद की किरण जगायी। इससे आयरलैंड ने बांग्लादेश पर 131 रन की बढ़त बना ली।

टकर ने 162 गेंद में 14 चौके और एक छक्के से 108 रन की पारी खेली। इससे वह आयरलैंड की ओर से पदार्पण में शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गये। उनसे पहले 2018 में केविन ब्रायन ने पदार्पण में सैकड़ा बनाया था।

टकर ने टेक्टर के साथ छठे विकेट के लिये 72 रन की और फिर मैकब्रायन के साथ सातवें विकेट के लिये 111 रन की महत्वपूर्ण भागीदारियां निभायीं।

बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 369 रन पर सिमट गयी थी जिससे उसने 155 रन की बढ़त हासिल की थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited