BAN vs NED World Cup Preview: ईडन पर पहुंचा विश्व कप का कारवां, बांग्लादेश के सामने डच चुनौती

BAN vs NED World Cup Preview: वर्ल्ड कप के 28वें मुकाबले में बांग्लादेश का सामना नीदरलैंड्स की टीम से होगा। ऑनपेपर भले ही बांग्लादेश की टीम थोड़ी मजबूत नजर आ रही है, लेकिन नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को चौंकाया है। दोनों ही टीम अब तक केवल 1-1 मुकाबला ही जीत पाई है।

बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स वर्ल्ड कप मैच (साभार-ICC)

विश्व कप का कारवां अब ईडन गार्डंस पहुंच गया है जहां शनिवार को नीदरलैंड और बांग्लादेश सेमीफाइनल में पहुंचने की थोड़ी बहुत उम्मीदें बनाये रखने के लिये एक दूसरे के आमने सामने होंगे । खेलों को लेकर दीवानगी के लिये मशहूर शहर दुर्गापूजा के बाद अब क्रिकेट का उत्सव मनाने के लिये तैयार है । विश्व कप शुरू हुए 23 दिन और 27 मैच हो चुके हैं लेकिन ईडन पर यह पहला मुकाबला है ।

संबंधित खबरें

विश्व कप को लेकर यहां रोमांच हालांकि नजर नहीं आ रहा । इस मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच के अलावा दूसरा सेमीफाइनल भी होना है ।

संबंधित खबरें

बांग्लादेश और नीदरलैंड ने अब तक चार में से एक ही मैच में जीत दर्ज की है । बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराकर शानदार शुरूआत की थी लेकिन इसे बदकिस्मती कहें या रणनीति का अभाव, बाकी के मैचों में उसने लय खो दी ।

संबंधित खबरें
End Of Feed