BAN vs NZ: बांग्लादेश-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट आज से, कीवियों के खिलाफ पहली बार सीरीज जीतने उतरेगा मेजबान
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच बुधवार से मीरपुर में खेला जाएगा। बांग्लादेश की नजर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज जीत पर होगी।
बांग्लादेश और बांग्लादेश दूसरा टेस्ट प्रीव्यू
मीरपुर (बांग्लादेश): बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रहे दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में उतरेगी तो उसकी नजरें मेहमान टीम के खिलाफ पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने पर होंगी। मेजबान टीम के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघा ने साथ ही अपने खिलाड़ियों को आत्ममुग्धता से बचने के प्रति चेताया। बांग्लादेश ने सिलहट में पहला टेस्ट 150 रन से जीता और अब उसकी नजरें न्यूजीलैंड के खिलाफ एतिहासिक टेस्ट श्रृंखला जीतने पर टिकी हैं। बांग्लादेश ने दो टेस्ट मैच की श्रृंखला में शीर्ष टीमों के बीच अब तक सिर्फ जिंबाब्वे और वेस्टइंडीज के खिलाफ ही श्रृंखला जीती है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 में से 2 टेस्ट जीता है बांग्लादेश
संबंधित खबरें
सिलहट टेस्ट में जीत बांग्लादेश की न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 मैच में सिर्फ दूसरी जीत है। टीम की जीत में दूसरी पारी में कप्तान नजमुल हुसैन शंटो के शतक की महत्वपूर्ण भूमिका रही। शंटो इस दौरान कप्तान के रूप में अपने पहले ही मैच में शतक जड़ने वाले बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर बने।
नजमुल हुसैन शंटो ने की है शानदार कप्तानी
हथुरुसिंघा ने कहा,'कप्तानी और नेतृत्वक्षमता दो अलग चीजें हैं। उसकी(शंटो) कप्तानी शानदार थी। रणनीतिक रूप से वह शानदार था। वह मैच में अधिकांश समय एक कदम आगे रहा। उसने प्रभावशाली क्षेत्ररक्षण सजाया। कभी-कभी पारंपरिक लेकिन काफी प्रभावशाली। उसकी नेतृत्वक्षमता भी शानदार थी। उसने अपने प्रदर्शन से उदाहरण पेश किया। मुझे लगता है कि उसका भविष्य उज्जवल है।'
स्पिनर पर फिर होगा जीत का दारोमदार
बाएं हाथ के स्पिनर ताइजुल इस्लाम ने पहले टेस्ट में 184 रन देकर 10 विकेट चटकाए और मीरपुर में भी टीम को उनसे काफी उम्मीदें होंगी जहां की पिच पारंपरिक रूप से धीमी और असमान उछाल वाली होती है। इस बीच न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउथी ने कहा कि अगर उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार श्रृंखला गंवाने से बचना है तो स्पिनरों को अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी।
कीवी स्पिनर्स का रहा फीका प्रदर्शन
पहले टेस्ट में बांग्लादेश के स्पिनरों ने 2.48 रन प्रति ओवर की गति से रन देते हुए 18 विकेट चटकाए जबकि न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने 3.73 रन प्रति ओवर की गति से रन देते हुए 14 विकेट हासिल किए। न्यूजीलैंड के शीर्ष स्पिनर एजाज पटेल और ईश सोढ़ी का मैच में सीमित प्रभाव रहा और टीम उनकी जगह रचिन रविंद्र और मिचेल सेंटनर को मौका दे सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited