Bangladesh vs Sri Lanka Playing 11: श्रीलंका के खिलाफ ऐसी हो सकती है बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

Bangladesh vs Sri Lanka Playing 11: वर्ल्ड कप के 38वें मुकाबले बांग्लादेश का सामना श्रीलंका से होगा। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम पहले ही वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है जबकि श्रीलंका बाकी टीमों का काम खराब कर सकती है।

Shakib Al Hasan

शाकिब अल हसन (साभार-AP)

वर्ल्ड कप के 38वें मुकाबले में श्रीलंका का सामना बांग्लादेश से होगा। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम 7 में से 1 मुकाबला जीत कर पहले ही सेमीफाइल की रेस से बाहर हो चुकी है जबकि श्रीलंका टीम की भी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी है। 7 में से 2 मुकाबला जीतकर श्रीलंका 7वें पायदान पर है।

दिल्ली के मैदान पर आखिरी मुकाबला

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम का आखिरी मुकाबला होगा। अब तक इस मैदान पर हुए 4 मैच में से 3 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है, जबकि केवल एक बार चेज करने वाली टीम जीती है।

Bangladesh vs Sri Lanka Live Cricket Score: यहां देखें बांग्लादेश-श्रीलंका मैच की पल-पल की अपडेट

प्लेइंग इलेवन में बदलाव

बांग्लादेश के लिए इस मैच में खोने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए वह अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। इस वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को एकमात्र जीत अफगानिस्तान के खिलाफ मिली है। बांग्लादेश बाएं हाथ के बल्लेबाज नसुम अहमद को आजमा सकती है। इसके अलावा बात गेंदबाजी की करें तो मेहंदी हसन की वापसी हो सकती है।

वहीं श्रीलंका की टीम की बल्लेबाजी अच्छी है, लेकिन गेंदबाजी में दिलशान मदुशंका को छोड़कर कोई भी गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पा रहा है। मीडिल ओवर में श्रीलंका के गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे हैं। ऐसे में दिमुथ करुणारत्ने के स्थान पर धनंजय डी सिल्वा को और दुनिथ वेलालागे को शामिल किया जा सकता है।

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-

पथुम निसांका, धनंजय डी सिल्वा, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंथा, दुनिथ वेलालागे, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका।

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन-

लिटन दास, नसुम अहमद, नजमुल हुसैन शंतो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, मेहदी हसन

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited