Under 19 Asia Cup: यूएई को रौंदकर बांग्लादेश बना अंडर-19 एशिया कप का चैंपियन

Under 19 Asia Cup: बांग्लादेश ने यूएई को पटखनी देकर पहली बार अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीत लिया। फाइनल मुकाबले में यूएई को बांग्लादेश ने 195 रन से हराया। यह बांग्लादेश क्रिकेट के लिए बड़ी उपलब्धि है।

Bangladesh U19 vs United Arab Emirates U19

बांग्लादेश क्रिकेट टीम (साभार-Twitter)

तस्वीर साभार : भाषा

विकेटकीपर बल्लेबाज आशिकुर रहमान शिबली के शानदार शतक की बदौलत बांग्लादेश ने रविवार को यहां संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 195 रन से रौंदकर अंडर-19 एशिया कप जीत लिया। आशिकुर रहमान का यह टूर्नामेंट के पांच मैचों में दूसरा शतक है। पारी का आगाज करते हुए आशिकुर रहमान ने 149 गेंद में 129 रन बनाये जिसमें 12 चौके और एक छक्का जड़ा था। इससे बांग्लादेश ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद आठ विकेट पर 282 रन बनाये।

जवाब में यूएई की टीम 24.5 ओवर में 87 रन पर सिमट गयी और बांग्लादेश ने आठ देशों का टूर्नामेंट जीत लिया। बायें हाथ के तेज गेंदबाज मारूफ मृधा (29 रन देकर तीन विकेट), इकबाल हुसैन इमोन (15 रन देकर दो विकेट) और रोहनत दोल्लाह बोरसन (26 रन देकर तीन विकेट) की तिकड़ी ने ऐसा कहर बरपाया कि यूएई ने 15 ओवर के अंदर 61 रन पर सात विकेट गंवा दिये थे।

ऑफ स्पिनर शेख परवेज जिबोन (सात रन देकर दो विकेट) ने फिर अपनी कसी गेंदबाजी से मैच खत्म किया। यूएई के लिए चौथे नंबर पर उतरे ध्रुव पराशर ने नाबाद 25 रन बनाये। उनके बाद अक्षत राय (11) दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे जबकि अन्य दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके।

बांग्लादेश के लिए आशिकुर ने पांच मैच की पांच पारियों में 378 रन बनाये जिससे वह ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘मैन ऑफ द सीरीज’ दोनों रहे। चौधरी मोहम्मद रिजवान (71 गेंद में 60 रन), अरिफुल इस्लाम (40 गेंद में 50 रन) और कप्तान महफुजुर रहमान रैबी ने 11 गेंद में तेजी से 21 रन बनाकर बांग्लादेश की पारी में योगदान दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited