होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

BANW vs SCOW Highlights: जीत के साथ बांग्लादेश का आगाज, ओपनिंग मैच में स्कॉटलैंड को दी पटखनी

BANW vs SCOW Highlights: बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम ने अपने टी20 वर्ल्ड कप का आगाज जीत के साथ किया। उन्होंने अपने विरोधी टीम स्कॉटलैंड को 16 रन से पटखनी देकर अपना पहला मुकाबला जीता।

cricket news, sports news, sports news hindi, khel samacharcricket news, sports news, sports news hindi, khel samacharcricket news, sports news, sports news hindi, khel samachar

बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड (साभार-ICC)

BANW vs SCOW Highlights: बांग्लादेश ने महिला टी20 विश्व कप में अपने अभियान का आगाज गुरुवार को यहां स्कॉटलैंड पर 16 रन की जीत के साथ किया। टी20 विश्व कप के इस शुरुआती मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 119 रन बनाने के बाद स्कॉटलैंड को सात विकेट पर 103 रन पर रोक दिया।

बांग्लादेश के लिए शोभना मोस्तरी ने 38 गेंदों में 36 रन और सलामी बल्लेबाज शाति रानी ने 29 रन बनाए। कप्तान निगार सुल्ताना ने 18 गेंद में 18 रन का योगदान दिया जबकि फाहिमा खातून पांच गेंदों में 10 रन बनाकर नाबाद रहीं।

दाएं हाथ की स्पिनर सास्किया हॉर्ले दो ओवरों में 13 रन पर तीन विकेट लेकर स्कॉटलैंड की सबसे सफल गेंदबाज रही। उन्हें कैथरीन ब्राइस (23 रन पर एक विकेट), ओलिविया बेल (23 रन पर एक विकेट) और कैथरीन फ्रेजर (23 रन पर एक विकेट) का अच्छा साथ मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड की सलामी बल्लेबाज साराह ब्राइस ने एक छोर संभाले रखा और 52 गेंदों में 49 रनों की नाबाद पारी खेली। इस विकेटकीपर बल्लेबाज को हालांकि दूसरे छोर से अच्छा साथ नहीं मिला।

End Of Feed