INDW vs BANW: बांग्लादेश ने भारत को हरा रचा इतिहास, डकवर्थ लुईस नियम से मिली जीत

बांग्लादेश ने पहले वनडे मैच में भारत को हराकर इतिहास रच दिया है। यह पहला मौका है जब बांग्लादेश की टीम ने भारतीय महिला टीम को वनडे में पटखनी दी है। भारत के सामने बारिश से बाधित मैच में 153 रन का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम 113 रन बनाकर आउट हो गई।

बांग्लादेश ने भारत को हराया (साभार-ICC)

मुख्य बातें
  • बांग्लादेश ने भारत को हराया
  • वनडे में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की पहली जीत
  • 113 रन बनाकर ढेर हो गई भारतीय महिला टीम
बांग्लादेश ने शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय महिला टीम को हराकर इतिहास रच दिया है। भारत के सामने जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य था, लेकिन बारिश से बाधित इस मैच में टीम 35.5 ओवर में 113 रन बनाकर ढेर हो गई। बांग्लादेश ने इस मैच को डकवर्थ लुईस नियम से 40 रन के अंतर से जीत लिया है। वनडे क्रिकेट में भारत के खिलाफ यह उनकी पहली जीत है।
संबंधित खबरें

बांग्लादेश को 152 पर रोका

संबंधित खबरें
इससे पहले हरमनप्रीत कौर से टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया, लेकिन भारतीय महिला टीम की धारदार गेंदबाजी के सामने पूरी टीम केवल 152 रन ही बना पाई। डेब्यूटांट तेज गेंदबाज अमनजोत कौर ने 31 रन देकर 4 विकेट झटके। कौर के अलावा देविक वैध्य ने 2 विकेट चटकाए। बांग्लादेश की तरफ से सर्वाधिक 39 रन की पारी निगार सुल्ताना ने खेली। उनके अलावा फरगना हक ने 27 रन बनाए। दोनों ने 49 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की।
संबंधित खबरें
End Of Feed