INDW vs BANW 3rd T2OI: तीसरे टी20 में जीता बांग्लादेश, भारत ने 2-1 से किया सीरीज पर कब्जा

भारतीय महिला टीम को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा लेकिन टीम इंडिया सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में सफल रही।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम(साभार BCCI Women)

मीरपुर: भारतीय बल्लेबाजों का स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ जूझना जारी रहा जिससे बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम गुरूवार को तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में चार विकेट की सांत्वना भरी जीत दर्ज करने में सफल रही। भारत ने हालांकि तीन मैचों की यह श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की लेकिन उन्हें प्रदर्शन में सुधार करने के लिए काफी कुछ करना होगा। अब 16 जुलाई से दोनों टीम तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए आमने सामने होंगी।

भारतीय टीम बना सकी केवल 102 रन

भारत का बल्लेबाजी में निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा जिसने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट गंवाकर 102 रन बनाये। पिछले मैच में बांग्लादेश की टीम 96 रन के लक्ष्य का पीछा भी नहीं कर पायी थी लेकिन वह 18.1 ओवर में इस लक्ष्य तक पहुंचने में सफल रही। उसके लिये सलामी बल्लेबाज शमिमा सुल्ताना (46 गेंद में 42 रन) ने पारी संभाली और टीम इस मैच में सांत्वना भरी जीत हासिल कर पायी।

End Of Feed