Bangladesh World Cup Squad: बांग्लादेश ने की वर्ल्ड कप स्क्वॉड की घोषणा, तमीम इकबाल को नहीं मिली जगह
Bangladesh World Cup Squad: वर्ल्ड कप 2023 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। इस स्क्वॉड में उम्मीद के मुताबिक तमीम इकबाल का नाम नहीं है, जिन्होंने हाल ही में वनडे से रिटारयरमेंट लेने के 24 घंटे के भीतर फैसले को बदल लिया था।
शाकिब अल हसन के नेतृत्व में बांग्लादेश वर्ल्ड कप स्क्वॉड (साभार-Bangladesh cricket)
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। इस स्क्वॉड में सीनियर बल्लेबाज तमीम इकबाल का नाम नहीं है। उन्होंने हाल ही में अपना रिटारयमेंट वापस लिया था, जिसके बाद उनके वर्ल्ड कप खेलने की संभावना बढ़ गई थी, लेकिन शाकिब अल हसन के विरोध में ऐसा हो नहीं सका। नजमुल हसन शंतो को उप-कप्तान बनाया गया है।
इसके अलावा तेज गेंदबाज इबादत हुसैन भी रिकवरी करने में नाकाम रहे हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान वह घायल हो गए थे। तमीम इकबाल की अनुपस्थिति के बावजूद बांग्लादेश की बल्लेबाजी मजबूत नजर आ रही है। इस स्क्वॉड में अनुभवी मुसफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास और नजमुल हसन शंतो जैसे बल्लेबाज हैं। बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजी भी खासी मजबूत नजर आ रही है, जिसमें शाकिब अल हसन सहित मेहदी हसन मिराज, नसुम अहम और मेहदी हसन शामिल है।
तेज गेंदबाजी में तस्कीन अहमद के नेतृत्व में मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद और तंजीम हसन शाकिब जैसे युवा गेंदबाज हैं जो किसी भी मैच को पलटने का हुनर रखते हैं।
बांग्लादेश वर्ल्ड कप स्क्वॉड (Bangladesh World Cup squad)-
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन , नजमुल हुसैन शंतो (उप कप्तान), तौहीद हृदोय, मुसफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शाक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited