ICC World Cup Qualifier: इस खिलाड़ी के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर नीरदलैंड्स ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालीफाई

Netherlands vs Scotland, World Cup 2023: नीदरलैंड्स के वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स मुकाबले में नीदरलैंड्स का सामना स्कॉटलैंड से हुआ। इस मुकाबले में नीदरलैंड्स ने शानदार प्रदर्शन करते स्कॉटलैंड को 43 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट की नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

जीत के बाद जश्न मनाता नीदरलैंड्स का खिलाड़ी। (फोटो- ICC Twitter)

Netherlands vs Scotland, World Cup 2023: नीदरलैंड्स ने ऑल राउंडर बास डि लीडे के शतक की बदौलत शानदार वापसी करते हुए स्कॉटलैंड को चार विकेट से हराकर पांच अक्टूबर से भारत में शुरु होने वाले आईसीसी विश्व कप के लिये क्वालीफाई किया। नीदरलैंड्स इस तरह श्रीलंका के बाद क्वालीफायर के जरिये विश्व कप में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम बनी। यह पांचवीं दफा है जब नीदरलैंड ने 50 ओवर के टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई किया है, उसने इससे पहले 1996, 2003, 2007 और 2011 चरण में हिस्सा लिया था।

संबंधित खबरें

उसे क्वालीफाई करने के लिये 44 ओवर के अंदर 278 रन बनाने थे। डि लीडे की 92 गेंद में सात चौके और पांच छक्के जड़ित 123 रन की शतकीय पारी तथा साकिब जुल्फिकार (नाबाद 33 रन) के साथ महज 11.3 ओवर में छठे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी से नीदरलैंड ने सिर्फ 42.5 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर विश्व कप का टिकट कटाया।

संबंधित खबरें

नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने मैच के बाद कहा, ‘मेरे पास इस अहसास को बयां करने के लिये शब्द नहीं है। बास डि लीडे और साकिब जुल्फिकर ने अंतिम 10 ओवर में जो कुछ किया, वह अविश्वसनीय है।’ यह इत्तेफाक है कि बास डि लीडे के पिता टिम डि लीडे नीदरलैंड के पहले तीन विश्व कप के दौरान टीम के अहम सदस्य थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed