'बैटिंग लाइक अ वॉव..' अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी देख सूर्यकुमार यादव भी रह गए दंग

Suryakumar Yadav praise Abhishek Sharma: भारत के शीर्ष क्रम के टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने रविवार, 7 जुलाई को अभिषेक शर्मा के सनसनीखेज शतक की सराहना की। अभिषेक ने अपनी शानदार पारी की बदौलत कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

अभिषेक शर्मा (फोटो- AP)

Suryakumar Yadav praise Abhishek Sharma: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे दूसरी टी20 मैच में अभिषेक शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को मुरीद बना लिया है। पंजाब के युवा बल्लेबाज ने केवल 46 गेंदों पर शतक जड़कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया है। वे सबसे कम पारियों में टी20ई शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस शतक के बाद अभिषेक की हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है। ऐसे में मिस्टर 360 के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव भी अपने आप को अभिषेक की तारीफ करने से रोक नहीं पाए।

अभिषेक ने पहले टी20 मैच में चार गेंदों पर शून्य पर आउट होने के बाद खुद को अगले ही मुकाबले में साबित किया और रविवार को छक्के जड़े। अभिषेक का 46 गेंदों पर शतक टी20 प्रारूप में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया तीसरा सबसे तेज शतक था। इस सूची में रोहित शर्मा पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने मात्र 35 गेंदों पर अपना सबसे तेज टी20 शतक बनाया हैं।

सूर्यकुमार यादव ने की तारीफ

सूर्यकुमार यादव भी इस मैच को पूरी तरफ से फॉलो कर रहे थे और एक्स पर लगातार ट्वीट कर रहे थे। अभिषेक शर्मा की बैटिंग देख वे भी खुद को सराहना करने से रोक नहीं पाए। उन्होंने अभिषेक को गेमचेंजर बताया और ट्वीट में लिखा कि 'अभिषेक शर्मा जस्ट बैटिंग लाइक अ वॉव, गेमचेंजर' सूर्या ने इसके बाद रुतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह की भी जमकर तारीफ की।

End Of Feed