टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए इयान बॉथम की अचूक सलाह
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर इयान बॉथम ने टेस्ट की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए प्रतिक्रिया दी है। हालिया दिनों में क्रिकेट के इस फॉर्मेट में जिस तरह से इंग्लैंड टीम की अप्रोच रही है उसको देखते हुए बॉथम को लगता है कि यह एक तरीका हो सकता है।
इयान बॉथम (साभार-ECB)
टेस्ट क्रिकेटर की कम होती लोकप्रियता को देखकर राहुल द्रविड़ सहित कई दिग्गज खिलाड़ी अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं। ज्यादातर क्रिकेटरों का मानना है कि टेस्ट क्रिकेटर ही असली क्रिकेट है। इसके बावजूद यह फैंस के बीच कम लोकप्रिय रही है। टेस्ट मैच में जब स्टेडियम खाली-खाली रहता है तो चिंता और भी बढ़ जाती है। इन दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए कई तरह की सलाह दी है, लेकिन अब इसको लेकर इंग्लैंड के इयान बॉथम ने प्रतिक्रिया देते हुए बैजबॉल की तारीफ की है।
महान आल राउंडर इयान बॉथम को लगता है कि बेन स्टोक्स की अगुआई में इंग्लैंड की अति आक्रामक ‘बैजबॉल’ तकनीक ने टेस्ट क्रिकेट में नयी जान फूंक दी है। ब्रैंडन मैकुलम के मुख्य कोच और स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद इंग्लैंड ने पारंपरिक प्रारूप के खेलने के तरीके को नये सिरे से परिभाषित किया है।
बॉथम ने ‘एसईएनक्यू 693’ से कहा, ‘‘आपको बस दर्शकों की तरफ एक नजर देखने की जरूरत है। दर्शकों ने अब टेस्ट क्रिकेट देखने के लिए वापसी करना शुरू कर दिया है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारत में 20-30 साल पहले भारत के खिलाफ खेलते हुए मैदान भरे रहते थे। अचानक से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) आया, फिर इसने और वनडे क्रिकेट के कारण टेस्ट में दर्शकों की संख्या में गिरावट आयी। लेकिन अब लोग वापसी कर रहे हैं और ‘बैजबॉल’ क्रिकेट देखना चाहते हैं। ’’
पूर्व कप्तान ने कहा कि इंग्लैंड ने ‘बैजबॉल’ तरीके से खेलने के बाद से हारने की तुलना में ज्यादा टेस्ट मुकाबलों में जीत हासिल की है।
बॉथम ने कहा, ‘‘आखिरकार आप मनोरंजन करने के लिए हो और अगर आप चाहते हो कि लोग मैच देखने आयें तो आपको उनका मनोरंजन करना पड़ेगा। वे ऐसे खिलाड़ी को खेलते हुए नहीं देखना चाहेंगे जो प्रत्येक घंटे में काफी कम रन जुटाये। आप ऐसे क्रिकेटर को देखना चाहोगे जो मैच में आक्रामक बल्लेबाजी से दबदबा बनाये। ’’
इंग्लैंड के लिए 1977 से 1992 के बीच 102 टेस्ट मैच खेलकर 383 विकेट चटकाने और 5200 रन बनाने वाले बॉथम ने कहा, ‘‘आप एक या दो मैच गंवाओगे ही लेकिन इंग्लैंड ने 15 मैच खेले और 12 जीते। टेस्ट क्रिकेट अब पहले से बेहतर हो गया है। ’’
बॉथम ने कहा कि अब अन्य टीम भी इंग्लैंड की तरह खेलना चाहती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इसका अन्य टीमों पर भी प्रभाव पड़ रहा है। अकसर आपने देखा है कि जब टीम के तीन या चार विकेट गिर गये हैं तो गेंदबाजी करने वाली टीम थोड़ी ‘रिलैक्स’ होती दिखती है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब आपने दबाव बना लिया है तो आपको ऐसा ही रखते हुए अपना काम करना चाहिए। टेस्ट क्रिकेट अब काफी प्रभावित करने लग गया है जो मुझे लगता है कि काफी महत्वपूर्ण है। ’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IND vs ENG 1st T20 LIVE Streaming: जानिए कब, कहां और कितनी बजे से देख सकेंगे भारत और इंग्लैंड पहले टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग
IND vs ENG T20 2025 Tickets: अब यहां से खरीद सकते हैं भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज की टिकट, जानें पांच शहरों की कीमत
IND vs ENG: भारत के खिलाफ जोस बटलर नहीं, RCB का ये विस्फोटक खिलाड़ी करेगा विकेटकीपिंग
Video: संजू सैमसन और अभिषेक नायर ने गाया रोमांटिक गाना, सूर्या बोले- 'आप मुंबई आ रहे हो..'
12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे विराट, इस टीम के खिलाफ उतरेंगे किंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited