टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए इयान बॉथम की अचूक सलाह

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर इयान बॉथम ने टेस्ट की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए प्रतिक्रिया दी है। हालिया दिनों में क्रिकेट के इस फॉर्मेट में जिस तरह से इंग्लैंड टीम की अप्रोच रही है उसको देखते हुए बॉथम को लगता है कि यह एक तरीका हो सकता है।

इयान बॉथम (साभार-ECB)

टेस्ट क्रिकेटर की कम होती लोकप्रियता को देखकर राहुल द्रविड़ सहित कई दिग्गज खिलाड़ी अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं। ज्यादातर क्रिकेटरों का मानना है कि टेस्ट क्रिकेटर ही असली क्रिकेट है। इसके बावजूद यह फैंस के बीच कम लोकप्रिय रही है। टेस्ट मैच में जब स्टेडियम खाली-खाली रहता है तो चिंता और भी बढ़ जाती है। इन दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए कई तरह की सलाह दी है, लेकिन अब इसको लेकर इंग्लैंड के इयान बॉथम ने प्रतिक्रिया देते हुए बैजबॉल की तारीफ की है।

संबंधित खबरें

महान आल राउंडर इयान बॉथम को लगता है कि बेन स्टोक्स की अगुआई में इंग्लैंड की अति आक्रामक ‘बैजबॉल’ तकनीक ने टेस्ट क्रिकेट में नयी जान फूंक दी है। ब्रैंडन मैकुलम के मुख्य कोच और स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद इंग्लैंड ने पारंपरिक प्रारूप के खेलने के तरीके को नये सिरे से परिभाषित किया है।

संबंधित खबरें

बॉथम ने ‘एसईएनक्यू 693’ से कहा, ‘‘आपको बस दर्शकों की तरफ एक नजर देखने की जरूरत है। दर्शकों ने अब टेस्ट क्रिकेट देखने के लिए वापसी करना शुरू कर दिया है। ’’

संबंधित खबरें
End Of Feed