BBL 13: स्टार क्रिकेटरों को लुभाने के लिये बिग बैश लीग में 12 साल बाद बदले नियम

बिग बैश लीग में खेलने के लिए स्टार क्रिकेटर्स को लुभाने के लिए 12 साल लंबे अंतराल के बाद लीग और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बाच पांच साल के लिए नए एमओयू पर सहमति बनी है। लीग में खिलाड़ियों के कॉन्ट्रेक्ट में कई बदलाव हुए हैं।

Big Bash League Champion

बिग बैश लीग(साभार BBL)

तस्वीर साभार : भाषा

मेलबर्न: बिग बैश टी20 लीग में अधिक सितारा क्रिकेटरों को लुभाने के लिये क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वेतन की सीमा बढ़ा दी है और अनुबंध के नियमों में भी बदलाव किया है। पुरुषों की बिग बैश लीग में सभी आठ फ्रेंचाइजी को 13वें सत्र के लिये कम से कम छह खिलाड़ियों को न्यूनतम दो लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर रिटेनर पर अनुबंधित करना होगा। स्टार खिलाड़ियों की एक पूरक सूची भी बनाई जायेगी जो चोटों या अन्य व्यस्तताओं के कारण सत्र की शुरूआत में उपलब्ध नहीं होंगे लेकिन सत्र के दौरान खेल सकेंगे।

इसके मायने हैं कि शेड्यूल में टकराव के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख टेस्ट क्रिकेटर अब इसमें खेल सकेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को कहा कि लीग को वैश्विक तौर पर प्रतिस्पर्धी और लुभावनी बनाने के सारे उपाय किये जायेंगे। बीबीएल दिसंबर के मध्य से फरवरी की शुरूआत तक खेली जाती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited