BCCI 2024 Contract Players Salary: बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट में शामिल प्लेयर्स को मिलेगी कितनी सालाना राशि

BCCI 2024 Contract Players Salary: बीसीसीआई ने साल 2023-24 के लिए नई सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है। जानिए किस ग्रेड में शामिल किस प्लेयर को मिलेगी कितनी सालाना राशि?

भारतीय क्रिकेट टीम

BCCI 2024 Annual Contract Players Salary: बीसीसीआई ने 1 अक्टबूर 2023 से 30 सितंबर 2024 की अवधि के लिए नई सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है। ग्रेड ए प्लस ग्रेड में चार खिलाड़ियों को जगह दी है। रवींद्र जडेजा को विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के साथ रवींद्र जडेजा को भी एक प्लस कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया गया है। ए प्लेस ग्रेड की सूची में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ए ग्रेड में रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या को शामिल किया गया है। वहीं ग्रेड बी में सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल को जगह मिली है। वहीं ग्रेड सी में 15 प्लेयर्स को भी शामिल किया गया है।

संबंधित खबरें

ग्रेड ए प्लस में शामिल खिलाड़ी और सालाना राशि

संबंधित खबरें

क्रमांकग्रेडप्लेयरसालान कॉन्ट्रैक्ट राशि
1ए-प्लसविराट कोहली7 करोड़ रुपये
2ए-प्लसरोहित शर्मा7 करोड़
3ए-प्लसजसप्रीत बुमराह7 करोड़
4ए-प्लसरवींद्र जडेजा7 करोड़
ग्रेड ए में शामिल खिलाड़ी और सालाना राशि

संबंधित खबरें
End Of Feed