BCCI ने खास अंदाज में विराट कोहली को किया बर्थडे विश, आरसीबी ने इस तरह लूटी महफिल

Happy Birthday Virat Kohli: आज दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का जन्मदिन है। कोहली को बर्थडे के मौके पर जमकर बधाई मिल रही है। बीसीसीआई और आरसीबी ने कोहली को खास अंदाज में विश किया।

विराट कोहली

विराट कोहली

'रन मशीन' और 'चेज मास्टर' जैसे नाम से मशहूर विराट कोहली शनिवार को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनक जन्म 5 नवंबर, 1988 को दिल्ली में हुआ था। कोहली ने साल 2008 में इंटरनेशनल डेब्यू किया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। कोहली को जन्मदिन के अवसर पर फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स से जमकर बधाई मिल रही हैं। लोग अपने-अपने अंदाज में दिग्गज बल्लेबाज को बर्थड विश कर रहे हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने भी खास अंदाज में किंग कोहली को मुबारकबाद दी है।
बीसीसीआई ने कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर के आंकड़े साझा करते हुए उन्हें विश किया है। बीसीसीआई ने ट्विटर पर लिखा, '477 इंटरनेशल मैच और गिनती जारी है। 24350 रन और मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी विनर। पूर्व कप्तान और मौजूद दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।' वहीं, आरसीबी ने कोहली के जन्मदिन पर एक स्पेशल वीडियो शेयर कर महफिल लूट ली। आरसीबी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, '15 साल की महानता और बेशुमार यादें। हम खुशनसीब हैं कि कोहली के दौर में मौजूद हैं।' बता दें कि कोहली आईपीएल में पहले सीजन से ही आरसीबी का हिस्सा हैं।
बीसीसीआई का ट्वीट
आरसीबी का ट्वीट
गौरतलब है कि कोहली पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर जो लय हासिल की, वो टी20 विश्व कप 2022 में भी जारी है। उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक चार मैचों में तीन बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। कोहली ने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82, नीदरलैंड के विरुद्ध नाबाद 62 और बांग्लदेश के सामने नाबाद 64 रन बनाए। उनका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्ला नहीं चला था और वह सिर्फ 12 रन जुटाकर अपना विकेट गंवा बैठे थे। कोहली अब रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-12 राउंड मुकाबले में उतरेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

मोहम्मद अकरम author

मोहम्मद अकरम को राजनीति और खेल की दुनिया में गहरी दिलचस्पी है। अकरम को घटनाओं और किस्सों की बारीकियों में गोता लगाना पसंद है। 6 साल से ज्यादा का पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited