IND vs ENG: इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी भारतीय टीम, BCCI ने जारी किया शेड्यूल

India tour of England Schedule: इंग्लैंड के खिलाफ अगले साल खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 20 जून 2025 को लीड्स मे खेला जाने वाला है। आइए जानते हैं पूरा शेड्यूल

ind vs eng schedule

भारत बनाम इंग्लैंड शेड्यूल (फोटो- ICC)

India tour of England Schedule: भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल जून में इंग्लैंड का दौरा करने वाली है। इस दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है। भारत के 2025 के इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम गुरुवार को घोषित किया गया, जिसमें पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा।

पांच मैचों की सीरीज़ का दूसरा टेस्ट 2-6 जुलाई तक होगा, जबकि तीसरा टेस्ट 10-14 जुलाई तक लंदन के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स स्टेडियम में होगा।चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होगा, जबकि अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के द ओवल में होगा।

इंग्लैंड में जीत का सूखा खत्म करना चाहेगी भारतीय टीमयह सीरीज भारत के लिए बेहद अहम होगी, क्योंकि उन्होंने 2007 के बाद से इंग्लैंड में भारत ने कोई भी सीरीज नहीं जीती है। 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 1-0 से जीत दर्ज की थी। यह ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की का भी हिस्सा होगी और भारत इसकी जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी।

2-2 से खत्म हुई थी पिछली सीरीजभारत के पिछले इंग्लैंड दौरे के दौरान, विराट कोहली की कप्तानी में अगस्त से सितंबर 2021 तक चार टेस्ट खेले गए थे, जिसमें भारत 2-1 से आगे चल रहा था। हालांकि, COVID-19 के कारण अंतिम मैच जुलाई 2022 के लिए पुनर्निर्धारित किया गया था। भारत ने एजबेस्टन में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में वह मैच खेला था, जिसमें उसे सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जिससे सीरीज 2-2 से बराबर हो गई थी और इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में टेस्ट सीरीज जीतने का उनका सबसे अच्छा मौका भी चूक गया था।

भारतीय महिला टीम भी खेलेगी टी20 और वनडे मैचपुरूष टीम के साथ-साथ भारत की महिला क्रिकेट टीम भी इंग्लैंड का दौरा करने वाली है। महिला क्रिकेट टीम सबसे पहले 5 टी20 मैच खेलेगी जिसकी शुरुआत 28 जून से होगी। वहीं इसके बाद 3 वनडे मैच खेले जाएंगे जो कि 16 से 22 जुलाई के बीच होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited