India squad for NZ series 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान
Team India for ODI and T20I series against New Zealand 2023: बीसीसीआई ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।



भारतीय क्रिकेट टीम(साभार AP)
मुंबई: चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की नई सीनियर चयन समिति ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। हाल ही में असम के खिलाफ रणजी में तिहरा शतक जड़ने वाले पृथ्वी शॉ को टी20 टीम में जगह मिली है। केएल राहुल और अक्षर पटेल दोनों वनडे और टी20 दोनों सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं। वो पारिवारिक कार्यकमों में व्यस्तता की वजह से सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं है।
संजू सैमसन को नहीं मिली जगहविकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 दोनों ही टीमों में जगह नहीं मिली है। वनडे टीम में केएस भरत और ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर जगह मिली है। वहीं टी20 टीम में ईशान किशन के साथ जितेश शर्मा को बतौर विकेट कीपर शामिल किया गया है। हालांकि बांग्लादेश दौरे पर फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे और टीम से बाहर हो गए थे।
सीनियर खिलाड़ी टी20 टीम से बाहररोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टी20 टीम में जगह नहीं दी गई है। हार्दिक पांड्या एक बार फिर युवाओं से सजी टी20 टीम की कमान संभालेंगे। सूर्यकुमार यादव को लगातार दूसरी बार टी20 टीम का उपकप्तान चुना गया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक , शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
DC vs SRH Live, DC बनाम SRH लाइव क्रिकेट स्कोर: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला
DC vs SRH Match Toss Update: आज का टॉस किसने जीता, दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
DC vs SRH Pitch Report: दिल्ली और हैदराबाद के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
कुलदीप यादव ने बताया, जब केकेआर में थे साथ तो सुनील नरेन से क्या कुछ सीखा
GT vs MI: बैन से लौटे हार्दिक पर पहले ही मैच में लगा एक और जुर्माना
Top Companies: शेयर बाजार में धमाका! 8 दिग्गज कंपनियों का मार्केट कैप 88000 करोड़ बढ़ा
Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार ने जारी किया फिल्म से नया लुक, शंकरन नायर के किरदार में खूब जचे एक्टर
MP: नर्मदापुरम के तीन घरों में लगी भीषण आग, दिव्यांग व्यक्ति की जलकर मौत, तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
FPI Investment: विदेशी निवेशक लौट रहे भारत, 6 दिनों में किया 31000 करोड़ का निवेश
अनिल अंबानी की Reliance Capital का खेल खत्म? Hinduja Group ने लिया पूरा कंट्रोल!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited