ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किन-किन को मिला मौका?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने शनिवार को टीम का ऐलान कर दिया है।

भारतीय क्रिकेट टीम

मुंबई: बीसीसीआई ने 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने जा रही चार मैच की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया में टी20 के नंबर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन को जगह मिली है। नई चयन समिति ने इस टीम का चयन किया है। ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में केएस भरत और ईशान किशन को टीम में जगह मिली है। इनमें किसे प्लेइंग-11 में मौका मिलेगा ये देखने वाली बात होगी।

उनादकट को फिर मिला मौका, सूर्या की हुई टेस्ट टीम एंट्री जयदेव उनादकट रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ कहर परपाने के बाद एक बार फिर टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाए रहने में सफल हुए हैं। सूर्यकुमार यादव का नाम चौंकाने वाला है। हालांकि पहले भी उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया जा चुका है लेकिन डेब्यू का मौका उन्हें नहीं मिल सका था।

End Of Feed