दलीप ट्रॉफी में खेलेंगे गिल, पंत, राहुल और जडेजा, कोहली-रोहित जैसे सितारों को मिली छूट

दलीप ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने टीमों का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को नहीं खेलने की छूट मिली है वहीं अन्य खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे।

भारतीय क्रिकेट टीम

मुख्य बातें
  • दलीप ट्रॉफी के लिए हुआ टीमों का ऐलान
  • 5 सितंबर से शूरु होगी ये प्रतियोगिता
  • भारत के स्टार खिलाड़ी खेलते आएंगे नजर
नई दिल्ली: सीनियर स्टार खिलाड़ी जैसे कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन को बेंगलुरु में पांच सितंबर से शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी में खेलने से छूट मिली है जबकि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने इस प्रतियोगिता के लिए चार टीम का चयन करते हुए घरेलू मुकाबलों में प्रदर्शन करने वाले और संभावित प्रतिभाओं के बीच बढ़िया संतुलन बनाया है।

स्टार खिलाड़ी आएंगे खेलते नजर

इस टूर्नामेंट में अंतररराष्ट्रीय स्टार जैसे शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज खेलते नजर आयेंगे। टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी चुना गया है जिन्होंने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट खेला था। सूर्यकुमार के अलावा अन्य ने टीम में जगह पक्की कर ली है। भारत की टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य विकेटकीपर ऋषभ पंत भी इस टूर्नामेंट में खेलेंगे। 2022 में हुई कार दुर्घटना से वापसी के बाद यह उनका पहला लाल गेंद वाला टूर्नामेंट होगा।

ईशान किशन भी आएंगे खेलते नजर

वहीं एक अन्य विकेटकीपर ईशान किशन भी इसमें खेलेंगे जिन्हें पिछले सत्र में इंडियन प्रीमियर लीग को प्राथमिकता देने और रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में नहीं खेलने के लिए बीसीसीआई की केंद्रीय अनुबंधित सूची से हटा दिया गया था। भारत की इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में अहम भूमिका निभाने वाले सरफराज खान और ध्रुव जुरेल के अलावा विकेटकीपर आर्यन जुयाल और अभिषेक पोरेल भी टीमों में शामिल होंगे।
End Of Feed