BCCI ने न्‍यूजीलैंड और बांग्‍लादेश के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए भारतीय टीम का किया ऐलान

BCCI announce India's squad for upcoming series of NZ vs BAN: बीसीसीआई ने सोमवार को आगामी न्‍यूजीलैंड और बांग्‍लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम न्‍यूजीलैंड दौरे पर तीन टी20 इंटरनेशनल और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलेगी। इसके बाद बांग्‍लादेश दौरे पर तीन वनडे और दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय क्रिकेट टीम

मुख्य बातें
  • बीसीसीआई ने न्‍यूजीलैंड और बांग्‍लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम का किया ऐलान
  • भारतीय टीम न्‍यूजीलैंड दौरे पर तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगी
  • भारतीय टीम बांग्‍लादेश दौरे पर तीन वनडे और दो टेस्‍ट मैच खेलेगी

मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को आगामी न्‍यूजीलैंड और बांग्‍लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम (India Cricket team) की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम नवंबर में न्‍यूजीलैंड दौरे पर जाएगी और इसके बाद दिसंबर में वो बांग्‍लादेश का दौरा करेगी। टीम इंडिया न्‍यूजीलैंड दौरे पर तीन टी20 इंटरनेशनल मैच और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। वहीं भारतीय टीम बांग्‍लादेश दौरे पर तीन वनडे और दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत के नियमित कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), केएल राहुल (KL Rahul) और अनुभवी बल्‍लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को न्‍यूजीलैंड दौरे पर आराम दिया गया है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अभी चोट से उबरे नहीं हैं और वह दोनों दौरों से बाहर हैं।

न्‍यूजीलैंड दौरे पर तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्‍तान जबकि ऋषभ पंत को उप-कप्‍तान बनाया गया है। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्‍तान जबकि ऋषभ पंत को उप-कप्‍तान बनाया गया है। बांग्‍लादेश दौरे पर रोहित शर्मा लौटेंगे और वह वनडे व टेस्‍ट सीरीज म भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। बांग्‍लादेश दौरे पर भारतीय टीम के उप-कप्‍तान केएल राहुल रहेंगे।

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय स्‍क्‍वाड - हार्दिक पांड्या (कप्‍तान), ऋषभ पंत (उप-कप्‍तान), शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्‍मद स‍िराज, भुवनेश्‍वर कुमार और उमरान मलिक।

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्‍क्‍वाड - शिखर धवन (कप्‍तान), ऋषभ पंत (उप-कप्‍तान), शुभमन गिल, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक।

बांग्‍लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्‍क्‍वाड - रोहित शर्मा (कप्‍तान), केएल राहुल (उप-कप्‍तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्‍मद शमी, मोहम्‍मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल।

बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए भारतीय स्‍क्‍वाड - रोहित शर्मा (कप्‍तान), केएल राहुल (उप-कप्‍तान), शुभमन गिल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्‍मद शमी, मोहम्‍मद सिराज और उमेश यादव।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited