BCCI ने न्‍यूजीलैंड और बांग्‍लादेश के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए भारतीय टीम का किया ऐलान

BCCI announce India's squad for upcoming series of NZ vs BAN: बीसीसीआई ने सोमवार को आगामी न्‍यूजीलैंड और बांग्‍लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम न्‍यूजीलैंड दौरे पर तीन टी20 इंटरनेशनल और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलेगी। इसके बाद बांग्‍लादेश दौरे पर तीन वनडे और दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

भारतीय क्रिकेट टीम
मुख्य बातें
  • बीसीसीआई ने न्‍यूजीलैंड और बांग्‍लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम का किया ऐलान
  • भारतीय टीम न्‍यूजीलैंड दौरे पर तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगी
  • भारतीय टीम बांग्‍लादेश दौरे पर तीन वनडे और दो टेस्‍ट मैच खेलेगी

मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को आगामी न्‍यूजीलैंड और बांग्‍लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम (India Cricket team) की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम नवंबर में न्‍यूजीलैंड दौरे पर जाएगी और इसके बाद दिसंबर में वो बांग्‍लादेश का दौरा करेगी। टीम इंडिया न्‍यूजीलैंड दौरे पर तीन टी20 इंटरनेशनल मैच और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। वहीं भारतीय टीम बांग्‍लादेश दौरे पर तीन वनडे और दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत के नियमित कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), केएल राहुल (KL Rahul) और अनुभवी बल्‍लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को न्‍यूजीलैंड दौरे पर आराम दिया गया है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अभी चोट से उबरे नहीं हैं और वह दोनों दौरों से बाहर हैं।

संबंधित खबरें

न्‍यूजीलैंड दौरे पर तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्‍तान जबकि ऋषभ पंत को उप-कप्‍तान बनाया गया है। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्‍तान जबकि ऋषभ पंत को उप-कप्‍तान बनाया गया है। बांग्‍लादेश दौरे पर रोहित शर्मा लौटेंगे और वह वनडे व टेस्‍ट सीरीज म भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। बांग्‍लादेश दौरे पर भारतीय टीम के उप-कप्‍तान केएल राहुल रहेंगे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed