IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने किया टीम इंडिया का ऐलान, जुरेल को पहली बार मिला मौका
India Squad for First Two Test Against England: बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला है।
भारतीय क्रिकेट टीम(साभार BCCI)
मुंबई: इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने शुक्रवार देर रात टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। भारतीय टीम में विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को पहली बार शामिल किया गया है। टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने उतरेगी। जसप्रीत बुमराह के टीम का उपकप्तान बनाया गया है। सीरीज का पहला टेस्ट 25 से 29 जनवरी के बीच हैदराबाद में और दूसरा टेस्ट 2 से 6 फरवरी के बीच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।
ध्रुव जुरेल को मिला पहली बार मौकाउत्तर प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। 22 वर्षीय जुरेल को पहली बार टीम इंडिया में मौका मिला है। जुरेल अबतक 15 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 46.47 के औसत से 790 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। टीम में जुरेल के अलावा दो अन्य विकेटकीपर केएस भरत और केएल राहुल को भी शामिल किया गया है। जुरेल ने केरल के खिलाफ रणजी सीजन की शुरुआत 63 रन की पारी खेलकर की है।
पहले दो टेस्ट के लिए शमी को नहीं मिली जगह
चोटिल मोहम्मद शमी को पहले दो टेस्ट के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। तेज गेंजबाजी का जिम्मा उपकप्तान जसप्रीत बुमराह के कंधों पर होगा। उनका साथ देने के लिए मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आवेश खान होंगे। वहीं स्पिन आक्रमण की जिम्मेदारी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के हाथों में होगी। इस जोड़ी का साथ देने के लिए टीम में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल भी हैं।
ऐसी है इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान।
(डेवलपिंग स्टोरी)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
PAK vs WI Highlights: स्पिन के करिश्मा से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 127 रन से हराया
कोहली या बुमराह नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये खिलाड़ी होगा भारत का एक्स फेक्टर, आकाश चोपड़ा ने बताया नाम
Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में सालों बाद खेलेंगे स्टार खिलाड़ी, रोहित समेत ये खिलाड़ी दिखाएंगे दम
Champions Trophy 2025: करुण नायर का चयन नहीं किए जाने से नाराज हुए हरभजन सिंह, घरेलू क्रिकेट के महत्व पर उठाए सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अकेले पड़े गंभीर, रोहित-अगरकर ने दो बड़े फैसलों पर नहीं दिया साथ- रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited