Team India 2024-25 Schedule: बीसीसीआई ने 2024-25 घरेलू सीजन के लिए टीम इंडिया के कार्यक्रम का ऐलान किया

बीसीसीआई ने साल 2024-25 के लिए टीम इंडिया के घरेलू सीजन का कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। इस दौरान न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगा। सबसे पहल सितंबर में बांग्लादेश की टीम भारत आएगी।

sports news hindi

टीम इंडिया का घरेलू सीजन 2024-25 (साभार-BCCI)

बीसीसीआई ने साल 2024-25 के लिए टीम इंडिया के घरेलू सीजन के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया का यह सीजन सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ शुरू होगा, जिसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज़ होगी। चेन्नई 19 सितंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट की मेजबानी करेगा जबकि कानपुर 27 सितंबर से दूसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा। इसके बाद तीन टी20 मैच धर्मशाला, दिल्ली और हैदराबाद में खेले जाएंगे। बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत आएगी।

भारत-न्यूजीलैंड 2024-25 कार्यक्रम

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसका पहला टेस्ट 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में खेला जाएगा। पुणे और मुंबई क्रमशः दूसरे और तीसरे टेस्ट की मेजबानी करेंगे।

बांग्लादेश का भारत दौरा (Bangladesh's Tour of India)
क्रमतारीख सेतारीख तकसमयमैचवेन्यू
1गुरुवार19-Sep-24सोमवार23-Sep-249:30 AM1st Testचेन्नई
2शुक्रवार27-Sep-24मंगलवार01-Oct-249:30 AM2nd Testकानपुर
3रविवार06-Oct-24--7:00 PM1st T20Iधर्मशाला
4बुधवार09-Oct-24--7:00 PM2nd T20Iदिल्ली
5शनिवार12-Oct-24--7:00 PM3rd T20Iहैदराबाद

भारत-इंग्लैंड 2024-25 कार्यक्रम

टीम इंडिया नए साल की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल क्रिकेट सीरीज के साथ करेगी। इसके तहत इंग्लैंड पांच टी20 और तीन वनडे मैचों के लिए भारत का दौरा करेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited