Team India 2024-25 Schedule: बीसीसीआई ने 2024-25 घरेलू सीजन के लिए टीम इंडिया के कार्यक्रम का ऐलान किया
बीसीसीआई ने साल 2024-25 के लिए टीम इंडिया के घरेलू सीजन का कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। इस दौरान न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगा। सबसे पहल सितंबर में बांग्लादेश की टीम भारत आएगी।
टीम इंडिया का घरेलू सीजन 2024-25 (साभार-BCCI)
बीसीसीआई ने साल 2024-25 के लिए टीम इंडिया के घरेलू सीजन के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया का यह सीजन सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ शुरू होगा, जिसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज़ होगी। चेन्नई 19 सितंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट की मेजबानी करेगा जबकि कानपुर 27 सितंबर से दूसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा। इसके बाद तीन टी20 मैच धर्मशाला, दिल्ली और हैदराबाद में खेले जाएंगे। बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत आएगी।
भारत-न्यूजीलैंड 2024-25 कार्यक्रम
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसका पहला टेस्ट 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में खेला जाएगा। पुणे और मुंबई क्रमशः दूसरे और तीसरे टेस्ट की मेजबानी करेंगे।
भारत-इंग्लैंड 2024-25 कार्यक्रम
टीम इंडिया नए साल की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल क्रिकेट सीरीज के साथ करेगी। इसके तहत इंग्लैंड पांच टी20 और तीन वनडे मैचों के लिए भारत का दौरा करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited