Team India ODI Squad: वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पहले वनडे में रोहित नहीं करेंगे कप्तानी ये है वजह

Team India ODI Squad: बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिय़ा के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। सीरीज की शुरुआत 17 मार्च को होगी। पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा कप्तानी नहीं करेंगे। टी20 के बाद अब हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की वनडे फॉर्मेट में भी कप्तानी करेंगे।

भारतीय क्रिकेट टीम

ऑल इंडिया सेलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। 3 मैच की वनडे सीरीज की शुरुआत 17 मार्च से मुंबई में होगी। रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे, जबकि हार्दिक पांड्या को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। इस टीम में चोट के बाद रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है। रवींद्र जडेजा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार वापसी की है। वह 2 मैच में 17 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर को भी वनडे टीम में जगह मिली है।

पहले वनडे में हार्दिक करेंगे कप्तानीटी20 के बाद अब हार्दिक पांड्या वनडे में भी हाथ आजमाएंगे। पहले वनडे में रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं रहेंगे। टीम हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में उतरेगी। बीसीसीआई के अनुसार रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों से मुंबई में होने वाले पहले वनडे से बाहर रहेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का वनडे स्क्वॉड-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद। शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।

भारत और ऑस्ट्रेलिया का वनडे कार्यक्रम

End Of Feed