चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम इंडिया होगी और मालामाल, BCCI ने इतने करोड़ देने का किया ऐलान

BCCI Announces Cash Reward for CT 2025 Winner Team India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अब और भी मालामाल होने वाले हैं। बीसीसीआई ने अपनी तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम के लिए भारी-भरकम कैश रिवॉर्ड का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं टीम को कितनी रकम मिलेगी।

BCCI Announces 58 Crore Rupees Cash reward for CT 2025 Champions Team India

बीसीसीआई ने किया कैश रिवॉर्ड का ऐलान (X)

मुख्य बातें
  • बीसीसीआई ने किया बहुत बड़ा ऐलान
  • चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम के लिए कैश रिवॉर्ड घोषित
  • चैंपियन टीम इंडिया को बोर्ड देगा 58 करोड़ रुपये

BCCI Announces Cash Reward For Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अब और भी मालामाल होने वाले हैं। चैंपियंस ट्रॉफी प्राइज मनी के अलावा अब बीसीसीआई ने भी बड़े नकद पुरस्कार की घोषणा की है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत का ताज पहनने वाली रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के लिए बीसीसीआई ने 58 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है। इससे वित्तीय मान्यता खिलाड़ियों, कोचिंग और सहयोगी स्टाफ और पुरुष चयन समिति के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा।

किसको कितनी रकम मिलेगी

हर खिलाड़ी को 3 करोड़

मुख्य कोच को 3 करोड़

सहायक स्टाफ को 50-50 लाख

कोचिंग स्टाफ को 50-50 लाख

बीसीसीआई अधिकारियों (पदाधिकारियों को नहीं) - लॉजिस्टिक मैनेजर आदि को 25-25 लाख।

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर आईसीसी ने दी थी इतनी प्राइज मनी

गौरतलब है कि भारतीय टीम के खिलाड़ी अब और भी मालामाल हो जाएंगे क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ना सिर्फ उनको उनकी मैच फीस मिली, उसके बाद चैंपियन बनने पर 19 करोड़ 45 लाख रुपये की ईनामी राशि मिली। जिसमें हर खिलाड़ी के हिस्से में 1 करोड़ 43 लाख रुपये आए थे। अब बीसीसीआई ने उनके लिए 58 करोड़ रुपये के कैश रिवॉर्ड का ऐलान करके खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले कर दी है।

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपराजित रहते हुए खिताब अपने नाम किया था। फाइनल मैच में उनका मुकाबला न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से हुआ था। दुबई के मैदान पर हुए उस खिताबी मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 252 रनों के लक्ष्य को 49 ओवर में हासिल करके 4 विकेट से खिताबी जीत दर्ज की थी। ये भारत का तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब साबित हुआ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited