बीसीसीआई ने किया नई चयन समिति का ऐलान, जानिए किनको मिला स्थान

बीसीसीआई ने टीम इंडिया की सीनियर टीम की नई चयन समिति के सदस्यों के नाम का ऐलान कर दिया है। चेतन शर्मा की चयन समिति में वापसी हुई है इनके अलावा चार नए सदस्यों को समिति में जगह मिली है।

बीसीसीआई लोगो

मुंबई: बीसीसीआई ने शनिवार को टीम इंडिया की नई चयन समिति के सदस्यों के नाम का ऐलान कर दिया है। चयन समिति में एक बार फिर चेतन शर्मा को मौका मिला है। उनके अलावा पूर्व सलामी बल्लेबाज शिव सुंदर दास, तेज गेंदबाज सुब्रतो बनर्जी और सलिल अंकोला और श्रीधरन शरद को जगह दी गई है। चेतन शर्मा को फिर से चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

संबंधित खबरें

11 आवेदकों का किया था इंटरव्यूसुलक्षणा नाईक अशोक मलहोत्रा और जतिन परांजपे की सदस्यता वाली बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति ने चयनकर्ता बनने के लिए आए तकरीबन 600 आवेदन पत्रों में से 11 नाम शॉर्ट लिस्ट किए और उनका इंटरव्यू लिया और पांच लोगों के नाम पर अंतिम मुहर लगाई। बोर्ड ने टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के सेमीफाइनल में 10 विकेट के अंतर से हार का सामना करने के बाद चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली चयन समिति को बर्खास्त कर दिया था।

संबंधित खबरें

फिर अध्यक्षता करेंगे चेतन शर्माबर्खास्त की गई चयन समिति के अध्यक्ष रहे चेतन शर्मा को एक बार फिर चयन समिति में बतौर अध्यक्ष जगह दी गई है। ऐसे में चयनसमिति के काम करने के तरीके में कोई आमूलचूल बदलाव आएगा यह बात दूर की कौड़ी है। पिछली चयन समिति ने कोई बड़े निर्णय अपने कार्यकाल में नहीं लिए थे। ऐसे में चेतन शर्मा की वापसी क्रिकेट प्रशंसकों के लिए चौंकाने वाली बात है।

संबंधित खबरें
End Of Feed