Team India T20I squad: T20I को लेकर भारतीय टीम घोषित, वर्ल्ड कप के फ्लॉप रहे खिलाड़ी को मिली कप्तानी

India vs Australia T20 Match: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद अब टीम इंडिया के खिलाड़ी मैदान पर लौटने को तैयार हैं। 23 नवंबर से शुरू होने वाले 5 टी20 मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें कई युवा बल्लेबाजों को मौका दिया गया है।

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- BCCI Twitter)

India vs Australia T20 Match: वनडे वर्ल्ड कप का खुमार अब खत्म हो चुका है। हार के गम को भुलाकर टीम इंडिया एक बार फिर मैदान पर वापसी करने को तैयार है। बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज को लेकर सोमवार को देर शाम 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। वनडे वर्ल्ड कप में खास प्रदर्शन नहीं करने वाले सूर्यकुमार यादव को कप्तानी मिली है, जबकि आईपीएल स्टार रुतुराज गायकवाड़ को उप-कप्तान बनाया गया है। सूर्या की कप्तानी में पहली बार भारतीय टी20 टीम मैदान पर उतरेगी। बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ नए युवाओं पर भरोसा भी जताया है।

अय्यर को शुरुआती दो मैच में आरामवनडे वर्ल्ड कप में नंबर-4 पर धमाल मचाने वाले श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैचों में आराम दिया गया है। वे तीसरे मैच यानी 28 नवंबर को गुवाहाटी में होने वाले मुकाबले में बतौर उप-कप्तान टीम के साथ जुड़ेंगे। इसके बाद वे एक दिसंबर को रायपुर और 3 दिसंबर को बेंगलुरू में होने वाले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेंगे। वहीं, उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप के 11 मैचों में 113.24 की स्ट्राइक रेट और 66.25 की औसत से कुल 530 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं।

End Of Feed