Team India T20I squad: T20I को लेकर भारतीय टीम घोषित, वर्ल्ड कप के फ्लॉप रहे खिलाड़ी को मिली कप्तानी
India vs Australia T20 Match: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद अब टीम इंडिया के खिलाड़ी मैदान पर लौटने को तैयार हैं। 23 नवंबर से शुरू होने वाले 5 टी20 मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें कई युवा बल्लेबाजों को मौका दिया गया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- BCCI Twitter)
अय्यर को शुरुआती दो मैच में आरामवनडे वर्ल्ड कप में नंबर-4 पर धमाल मचाने वाले श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैचों में आराम दिया गया है। वे तीसरे मैच यानी 28 नवंबर को गुवाहाटी में होने वाले मुकाबले में बतौर उप-कप्तान टीम के साथ जुड़ेंगे। इसके बाद वे एक दिसंबर को रायपुर और 3 दिसंबर को बेंगलुरू में होने वाले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेंगे। वहीं, उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप के 11 मैचों में 113.24 की स्ट्राइक रेट और 66.25 की औसत से कुल 530 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं।
सीनियर्स को मिला आराम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मुकाबले में भारतीय टीम के सीनियर्स खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इसमें भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज सहित कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। उनकी जगह टीम में आईपीएल स्टार बल्लेबाजों पर बोर्ड ने भरोसा जताया है।
टी20 के 13वें कप्तान बने सूर्या
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया उतरेगी। मैदान पर उतरे ही 360 डिग्री एक्सपर्ट सूर्यकुमार यादव भारत के 13वें कप्तान बन जाएंगे। इससे पहले वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धमव, रिषभ पंत, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और रुतुरात गायकवाड़ की कप्तानी में भारत की टी20 टीम उतर चुकी है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 शेड्यूल
तारीख | वेन्यू |
23 नवंबर 2023 | विशाखापट्टनम |
26 नवंबर 2023 | तिरुवनंतपुरम |
28 नवंबर 2023 | गुवाहाटी |
01 दिसंबर 2023 | रायपुर |
03 दिसंबर 2023 | बेंगलुरू |
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), इशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाॅशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited