BCCI ने आईपीएल के 'गुमनाम नायकों' के लिए बड़ी रकम का ऐलान किया, जानिए किसको क्या मिलेगा

BCCI Announces Huge Amount for Ground Staff: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2024 के 'गुमनाम नायक' बताते हुए तमाम स्टेडियमों के मैदानकर्मिंयों के लिए बड़ी रकम का ऐलान किया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए बताया कि आईपीएल में योगदान देने वाले ग्राउंड स्टाफ में किसको कितनी राशि दी जाएगी।

आईपीएल 2024 (IPLT20/BCCI)

मुख्य बातें
  • बीसीसीआई का आईपीएल के बाद बड़ा ऐलान
  • ग्राउंड स्टाफ के लिए बड़ी रकम की घोषणा की
  • बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट करके दी जानकारी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने उन्हें ‘गुमनाम नायक’ बताते हुए सोमवार को घोषणा की कि सभी 10 नियमित आईपीएल स्थलों के मैदानकर्मियों और क्यूरेटरों को लीग के दौरान ‘शानदार पिचें’ मुहैया करने के लिए सराहना के तौर पर 25-25 लाख रुपये दिए जाएंगे।आईपीएल 2024 का समापन रविवार को चेन्नई में हुआ जिसमें फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद पर आठ विकेट की जीत के साथ अपनी तीसरी खिताबी जीत दर्ज की।

जय शाह ने एक्स पर लिखा, "हमारे सफल टी20 सत्र के गुमनाम नायक मैदानकर्मी हैं जिन्होंने कठिन मौसम में भी शानदार पिचें प्रदान करने के लिए अथक प्रयास किए।" उन्होंने लिखा, "हमारी सराहना के प्रतीक के तौर पर 10 नियमित आईपीएल स्थलों पर मैदानकर्मियों और क्यूरेटर को 25 लाख रुपये मिलेंगे और तीन अतिरिक्त स्थानों पर 10 लाख रुपये मिलेंगे। आपके समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद।"

आईपीएल के 10 नियमित स्थान मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, चंडीगढ़, हैदराबाद, बेंगलुरू, लखनऊ, अहमदाबाद और जयपुर हैं। इस वर्ष अतिरिक्त आयोजन स्थल गुवाहाटी, विशाखापत्तनम और धर्मशाला थे। गुवाहाटी राजस्थान रॉयल्स का दूसरा घरेलू स्थल था जबकि विशाखापत्तनम ने दिल्ली कैपिटल्स के घरेलू मैचों के पहले चरण की मेजबानी की।

End Of Feed