BCCI Awards 2024 Live Streaming: बीसीसीआई के वार्षिक पुरस्कारों का होगा ऐलान, ऐसे देख सकेंगे लाइव
BCCI Annual Awards 2024 Live Streaming: भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा चार साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वार्षिक पुरस्कारों का आयोजन किया जा रहा है। इसे भारत में घर बैठे फ्री में देखा जा सकता है।
बीसीसीआई अवॉर्ड्स (फोटो- ANI)
BCCI Annual Awards 2024 Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल ऑफ इंडिया (BCCI) हैदराबाद में वॉर्षिक अवॉर्ड समारोह 2024 का आयोजन करने वाला है। ये विशेष अवॉर्ड शो चार साल बाद पहली बार आयोजित किया जा रहा है। इसे भारत में घर बैठे आसानी से देखा जा सकता है। इस समारोह का आयोजन 23 जनवरी 2024 को किया जाएगा। संबंधित खबरें
पहले टेस्ट के लिए हैदराबाद में इकट्ठी हुई भारतीय क्रिकेट टीम इस समारोह में शामिल होगी। रविवार, 21 जनवरी को हैदराबाद पहुंचने वाली इंग्लैंड टीम के भी पुरस्कारों में भाग लेने की उम्मीद है। आखिरी बीसीसीआई वार्षिक पुरस्कार 13 जनवरी, 2020 को मुंबई में आयोजित किए गए थे। इसमें जसप्रीत बुमराह मैंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया था। वहीं पूनम यादव को महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया था। संबंधित खबरें
कब होंगे बीसीसीआई के वार्षिक पुरस्कार (BCCI Annual Awards 2024 date)
बीसीसीआई के वार्षिक पुरस्कारों का आयोजन 23 जनवरी 2024 को किया जाएगा। संबंधित खबरें
कहां आयोजित होंगे बीसीसीआई वार्षिक पुरस्कार (BCCI Annual Awards 2024 venue)
बीसीसीआई के वार्षिक अवॉर्ड का आयोजन हैदराबाद में किया जाएगा। संबंधित खबरें
बीसीसीआई पुरस्कार 2024 कितने बजे शुरू होंगे? (BCCI Annual Awards 2024 timing)
वार्षिक पुरस्कार समारोह भारतीय समयानुसार शाम 6:00 बजे शुरू होगासंबंधित खबरें
बीसीसीआई 2024 पुरस्कारों का सीधा प्रसारण कहां करें? (BCCI Annual Awards 2024 Live Streaming)
बीसीसीआई अवार्ड्स 2023 को जियो सिनेमा पर भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited