BCCI Apex Council meet: आज होगा रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के टी20 भविष्य का फैसला, इन मसलों पर भी लगेगी मुहर
बीसीसीआई की बुधवार को होने वाली सर्वोच्च समिति की बैठक में कई अहम मसलों पर चर्चा होगी। जिसमें रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के टी20 टीम में भविष्य पर चर्चा और केंद्रीय अनुबंध सबसे अहम हैं।
रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़( साभार BCCI)
नई दिल्ली: बीसीसीसीआई की बुधवार को होने वाले सर्वोच्च समिति की बैठक(BCCI Apex Council Meeting) में टीम इंडिया से जुड़े कई बड़े मसलों पर फैसला होना है। टी20 विश्व कप 2022 और एशिया कप 2022 के टीम इंडिया के प्रदर्शन की समीक्षा और केंद्रीय अनुबंध होने वाली इस वर्चुअल बैठक के सबसे अहम मसले होंगे। साथ ही रोहित शर्मा के बतौर टी20 कप्तान में और राहुल द्रविड़ के बतौर टी20 टीम के कोच भविष्य का फैसला भी इस बैठक में होना है। संबंधित खबरें
टीम के प्रदर्शन की होगी समीक्षा भारतीय क्रिकेट टीम को यूएई में आयोजित एशिया कप 2022 और टी20 विश्व कप 2022 में खिताबी जीत का दावेदार माना जा रहा था लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली ने दोनों बड़े टूर्नामेंट में निराश किया। एशिया कप में तो भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही थी। वहीं टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट के अंतर से करारी हार के बाद फाइनल में नहीं पहुंच सकी थी। बैठक में केंद्रीय अनुबंध को लेकर भी गहन चर्चा होनी है।
रोहित और द्रविड़ के टी20 भविष्य पर होगा फैसला रिपोर्ट्स के मुताबित अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कोच और कप्तान रखे जाने के मुद्दे पर बैठक में गहन चर्चा होगी। इस बात की संभावनाएं प्रबल मानी जा रही हैं कि हार्दिक पांड्या को भारतीय टी20 टीम का नया कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। हार्दिक ने बतौर टी20 कप्तान थोड़े वक्त में ही बड़ी सफलताएं हासिल की हैं और अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। वहीं टी20 टीम के लिए नए कोच के नाम का भी ऐलान हो सकता है। एएनआई के मुताबित बोर्ड टीम के सपोर्ट स्टाफ के प्रदर्शन से भी नाखुश है। जिनमें फील्डिंग कोच टी दिलीप कोच का नाम अहम है। सपोर्टिंग स्टाफ में बदलाव किए जाने पर मुहर बीसीसीआई की बैठक में लग सकती है।
केंद्रीय अनुबंध में हो सकते हैं बड़े बदलावउपलब्ध सूचनाओं के मुताबित खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंध में भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टार खिलाड़ियों के अनुबंध को लेकर चर्चा हो सकती है जिसमें सबसे अहम नाम अंतरराष्ट्रीय टी20 में धमाल मचाकर आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक पायदान पर काबिज होने वाले सूर्यकुमार यादव का नाम अहम है। उन्हें हार्दिक पांड्या के साथ प्रमोशन दिया जा सकता है। टेस्ट टीम के पूर्व उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे और ईशांत शर्मा को अनुबंध से बाहर किए जाने की पूरी संभावना है।
चयन समिति और इंजरी मैनेजमेंट भी होंगे ऐजेंडे मेंनई चयनसमिति के नाम पर मुहर भी बीसीसीआई की बैठक में लग सकती है। चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली सीनियर सिलेक्शन कमिटी को बोर्ड ने टी20 विश्व कप में टीम के फाइनल में नहीं पहुंचने के बाद बर्खास्त कर दिया था और नए सिरे से आवेदन मंगाए थे। इंजरी मैनेजमेंट भी बीसीसीआई की बैठक का अहम मुद्दा होगा। दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अहमदाबाद में खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट के बारे में भी चर्चा होगी। टीम इंडिया की जर्सी के स्पॉन्सर्स एमपीएल और बैजूस को लेकर भी चर्चा होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited