ऋषभ पंत नहीं! बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इस खिलाड़ी को मिली उपकप्तानी

बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम का उपकप्तान ऋषभ पंत की जगह अनुभवी खिलाड़ी को बनाया है। जानिए कौन है वो खिलाड़ी ?

ऋषभ पंत( साभार AP)

ढाका: बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले बीसीसीआई ने भारतीय टेस्ट टीम में बड़ बदलाव का ऐलान रविवार शाम किया। कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में लगी अंगूठे की चोट से नहीं उबर पाने की वजह से पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। ऐसे में केएल राहुल पहले टेस्ट में टीम की कमान संभालेंगे।

संबंधित खबरें

पुजारा बने टीम के उपकप्तानबीसीसीआई ने टीम की उपकप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत के टीम में रहते हुए अनुभवी चेतेश्वर पुजारा के हाथों में सौंपी है। पुजारा को पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम का उपकप्तान बनाया गया था। जब विराट कोहली अपनी बेटी के जन्म के लिए भारत लौट आए थे और टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में थी।

संबंधित खबरें

पंत को नहीं मिली तवज्जोमाना जा रहा था कि टीम मैनेजमेंट और बोर्ड ऋषभ पंत को भविष्य के कप्तान के रूप में देख रही है। भारत की टी20 टीम की कमान संभाल चुके पंत के हाथों में टेस्ट टीम की उपकप्तानी सौंपी जा सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बोर्ड ने पुजारा पर भरोसा जताते हुए उन्हें राहुल का सेनापति घोषित किया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed