बीसीसीआई ने किया तीन सदस्यीय क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी का गठन, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

बीसीसीआई ने नए सिरे से क्रिकेट सलाहकार समिति का गठन कर दिया है। जिसमें अशोक मलहोत्रा और जतिन परांजपे जैसे दो नए सदस्यों को जगह दी है।

बीसीसीआई

मुंबई: बीसीसीआई ने गुरुवार को अपनी तीन सदस्यीय सलाहकार समिति(सीएसी) के गठन का ऐलान कर दिया। तीन सदस्यीय समिति में अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक को जगह दी गई है। यही समिति बीसीसीआई की नई सीनियर सेलेक्शन कमिटी का चयन करेगी।

संबंधित खबरें

अशोक मलहोत्रा हैं सबसे सीनियर सदस्यसीएसी में जिन तीन पूर्व खिलाड़ियों को जगह दी गई है। उसमें सबसे ज्यादा अनुभवी अशोक मल्होत्रा हैं। उन्होंने करियर में 7 टेस्ट और 20 वनडे मैच खेले हैं। वहीं दूसरे सदस्य जतिन परांजपे ने भारत के लिए 4 वनडे मैच खेले हैं। वह चयन समिति के सदस्य रह चुके हैं। सुलक्षणा पहले से ही तीन सदस्यीय सीएसी का हिस्सा हैं। उन्हें मदन लाल और आरपी सिंह के साथ गठित सीएसी में जगह मिली थी। नाइक ने अपने 11 साल लंबे क्रिकेट करियर में भारत के लिए 2 टेस्ट, 46 वनडे और 31 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं।

संबंधित खबरें

नई चयनसमिति के चयन की है जिम्मेदारीटी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया के सेमीफाइनल में हारने के बाद बोर्ड ने चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली चयन समिति को रातों रात बर्खास्त कर दिया था और नए सिरे से चयनकर्ताओं के चयन के लिए आवेगन मंगाए थे। ऐसे में नई सीएसी पर नई चयनसमिति के चुनाव की बड़ी और अहम जिम्मेदारी होगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed