BCCI ने 20 होनहार ऑलराउंडर्स को NCA बुलाया, सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी शामिल
BCCI calls 20 allrounders to NCA: एलीट स्तर पर शीघ्र खेलने को तैयार बहुमुखी प्रतिभा के धनी खिलाड़ियों की तलाश में जुटे बीसीसीआई ने 20 होनहार ऑलराउंडर्स को बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में तीन सप्ताह के शिविर के लिये बुलाया है। उम्मीद की जा सकती है कि यहां से अर्जुन तेंदुलकर की राह राष्ट्रीय टीम की तरफ बढ़ती नजर आए।
अर्जुन तेंदुलकर पहुंचेंगे एनसीए
एलीट स्तर पर शीघ्र खेलने को तैयार बहुमुखी प्रतिभा के धनी खिलाड़ियों की तलाश में जुटे बीसीसीआई ने 20 होनहार हरफनमौलाओं को बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में तीन सप्ताह के शिविर के लिये बुलाया है। इनमें गोवा के लिये प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने वाले अर्जुन तेंदुलकर भी शामिल है जिन्होंने पिछले सत्र में मुंबई इंडियंस के लिये आईपीएल में पदार्पण किया।
बोर्ड के एक सीनियर सूत्र ने बताया ,‘‘ इस साल के आखिर में एमर्जिंग एशिया कप (अंडर 23) होना है और बीसीसीआई को युवाओं की तलाश है। हरफनमौलाओं का शिविर एनसीए के क्रिकेट प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण का सुझाव था ताकि हम हर प्रारूप में बहुमुखी प्रतिभा के धनी क्रिकेटर तलाश सकें ।’’ समझा जाता है कि शिव सुंदर दास की अगुवाई वाली सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति ने प्रदर्शन और क्षमता के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया है ।
संबंधित खबरें
सूत्र ने कहा ,‘‘ शिविर में शामिल हर खिलाड़ी खालिस हरफनमौला नहीं है । कुछ गेंदबाजी हरफनमौला और कुछ बल्लेबाजी हरफनमौला हें । इसका मकसद उनकी प्रतिभा को निखारकर शीर्ष पर खेलने के लिये तैयार करना है।’’ इनमें चेतन सकारिया , अभिषेक शर्मा, मोहित रेडकर, मानव सुतार , हर्षित राणा, दिविज मेहरा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज, कुछ देर में शुरू होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
आज होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे आगरकर और रोहित, देखें पल-पल की अपडेट
Vijay Hazare Trophy Final Live Streaming: कब और कहां देखें कर्नाटक और विदर्भ के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला
क्या रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई? पिता तूफानी सरोज ने बताई सच्चाई
Kho Kho World Cup 2025: श्रीलंका को हराकर भारतीय पुरुष टीम ने की सेमीफाइनल में एंट्री
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited