IPL 2024: रफ्तार के नए सौदागर मयंक यादव को बीसीसीआई दे सकता है गुड-न्यूज

बीसीसीआई जल्दी ही आईपीएल 2024 में अपनी तेज रफ्तार गेंदों से सबको प्रभावित करने वाले 21 साल के युवा पेसर को तेज गेंदबाजी अनुबंध देने का ऐलान कर सकता है।

Mayank Yadav

मयंक यादव(साभार Lucknow Super Giants)

मुख्य बातें
  • मयंक यादव को मिल सकता है बीसीसीआई का कॉन्ट्रेक्ट
  • फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में किया जाएगा शामिल
  • कॉन्ट्रैक्ट के बाद ही फिटनेस पर ध्यान दे पाएगा बीसीसीआई

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की खोज माने जा रहे युवा पेस बॉलर मयंक यादव को बीसीसीआई जल्दी ही एक बड़ी खुशखबरी दे सकता है। मयंक यादव ने आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए अपनी तेज 150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार की गेंदो से सबको प्रभावित किया है। ऐसे में जल्दी ही उन्हें बीसीसीआई बॉलर्स सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट ऑफर कर सकता है।

मिल सकता है बीसीसीआई का कॉन्ट्रैक्ट

दिल्ली के 21 वर्षीय खिलाड़ी को उमरान मलिक, विदवथ कावेरप्पा, विशाक विजयकुमार, यश दयाल और आकाशदीप के साथ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा तेज गेंदबाजी अनुबंध दिया जाना लगभग तय है। इस अनुबंध के बाद मयंक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की स्पोर्ट्स साइंस और मेडिकल टीम की देखरेख में रहेंगे जो उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) से उनके चोट प्रबंधन और फिटनेस कार्यक्रम की जिम्मेदारी संभालेगी।

मुंबई के खिलाफ मुकाबले में हुए दोबारा चोटिल

मयंक यादव मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मंगलवार को इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दोबारा चोटिल हो गए। साइड स्ट्रेन की चोट से उबरकर उन्होंने मुंबई के खिलाफ वापसी की थी लेकिन 3.1 ओवर गेंदबाजी करने के बाद उनकी चोट दोबारा उखड़ गई। ऐसे में उनका टूर्नामेंट में आगे खेल पाना संदेहास्पद नजर आ रहा है। ऐसे में बीसीसीआई उनकी चोट और फिटनेस पर ध्यान देने के लिए केंद्रीय अनुबंध उन्हें देने का मन बना चुका है।

बीसीसीआई देगा कॉन्ट्रेक्ट के बाद फिटनेस पर ध्यान

मयंक अगर समय पर फिट होते तो टी20 विश्व कप में रिजर्व गेंदबाज के तौर पर उनका चयन हो सकता था लेकिन बीसीसीआई उनके मामले में अभी सावधानी बरत रहा है। पीटीआई से बीसीसीआई सूत्र ने कहा, उन्हें जल्द ही तेज गेंदबाजी अनुबंध सौंपा जाएगा और एक बार जब वह बीसीसीआई की छत्रछाया में आ जायेगा ,तो उसके विकास की व्यवस्थित रूप से निगरानी की जाएगी। राष्ट्रीय चयन समिति और भारतीय टीम प्रबंधन उसके मामले में जल्दबाजी से बचेगा और यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि वह फिटनेस के शीर्ष स्तर को बनाए रख सके।'

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited