IPL 2024: रफ्तार के नए सौदागर मयंक यादव को बीसीसीआई दे सकता है गुड-न्यूज

बीसीसीआई जल्दी ही आईपीएल 2024 में अपनी तेज रफ्तार गेंदों से सबको प्रभावित करने वाले 21 साल के युवा पेसर को तेज गेंदबाजी अनुबंध देने का ऐलान कर सकता है।

मयंक यादव(साभार Lucknow Super Giants)

मुख्य बातें
  • मयंक यादव को मिल सकता है बीसीसीआई का कॉन्ट्रेक्ट
  • फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में किया जाएगा शामिल
  • कॉन्ट्रैक्ट के बाद ही फिटनेस पर ध्यान दे पाएगा बीसीसीआई

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की खोज माने जा रहे युवा पेस बॉलर मयंक यादव को बीसीसीआई जल्दी ही एक बड़ी खुशखबरी दे सकता है। मयंक यादव ने आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए अपनी तेज 150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार की गेंदो से सबको प्रभावित किया है। ऐसे में जल्दी ही उन्हें बीसीसीआई बॉलर्स सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट ऑफर कर सकता है।

मिल सकता है बीसीसीआई का कॉन्ट्रैक्ट

दिल्ली के 21 वर्षीय खिलाड़ी को उमरान मलिक, विदवथ कावेरप्पा, विशाक विजयकुमार, यश दयाल और आकाशदीप के साथ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा तेज गेंदबाजी अनुबंध दिया जाना लगभग तय है। इस अनुबंध के बाद मयंक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की स्पोर्ट्स साइंस और मेडिकल टीम की देखरेख में रहेंगे जो उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) से उनके चोट प्रबंधन और फिटनेस कार्यक्रम की जिम्मेदारी संभालेगी।

मुंबई के खिलाफ मुकाबले में हुए दोबारा चोटिल

मयंक यादव मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मंगलवार को इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दोबारा चोटिल हो गए। साइड स्ट्रेन की चोट से उबरकर उन्होंने मुंबई के खिलाफ वापसी की थी लेकिन 3.1 ओवर गेंदबाजी करने के बाद उनकी चोट दोबारा उखड़ गई। ऐसे में उनका टूर्नामेंट में आगे खेल पाना संदेहास्पद नजर आ रहा है। ऐसे में बीसीसीआई उनकी चोट और फिटनेस पर ध्यान देने के लिए केंद्रीय अनुबंध उन्हें देने का मन बना चुका है।

End Of Feed