IPL को तरजीह देने वाले क्रिकेटर पर सख्त हुआ BCCI, रणजी में खेलना कर सकता है अनिवार्य

ईशान किशन की मुश्किलें बढ़ने वाली है। साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान ईशान ने ब्रेक की गुजारिश की थी जिसके बाद वह टीम से बाहर हैं। किशन को हार्दिक के साथ प्रैक्टिस करते देखा गया। ऐसे में IPL खेलने वाले खिलाड़ी को लेकर बीसीसीआई सख्त नियम बना सकती है।

केएल राहुल और ध्रुव जुरैल (साभार-IPL)

झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में नहीं खेलना और केवल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर ध्यान केंद्रित करने के कारण भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) इस टी20 लीग में भागीदारी के लिए रणजी ट्रॉफी के कुछ मैचों में खेलना अनिवार्य कर सकता है। पता चला है कि बीसीसीआई के अधिकारी पहले ही किशन को 16 फरवरी से जमशेदपुर में राजस्थान के खिलाफ होने वाले झारखंड के अंतिम लीग मैच में खेलने का निर्देश दे चुके हैं।

संबंधित खबरें

किशन यात्रा से जुड़ी थकान के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे के बीच से स्वदेश लौट गए थे और इसके बाद उन्होंने कोई मैच नहीं खेला जो बीसीसीआई के अधिकारियों को नागवार गुजरा।यही नहीं इस बीच उन्हें मुंबई इंडियंस के नवनियुक्त कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ बड़ौदा में अभ्यास करते हुए देखा गया जबकि उनकी रणजी टीम झारखंड अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही थी।

संबंधित खबरें

इस बात पर आम सहमति है कि इसको लेकर कड़ी नीति बनाने की जरूरत है ताकि युवा खिलाड़ी केवल आईपीएल में खेलने को अपनी आदत नहीं बना सकें।

संबंधित खबरें
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज